हरियाणा में अब तक एक करोड़ 16 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है : स्वास्थ्य मंत्री

Font Size

अंबाला छावनी में आज भिखारियों, रिक्शा चालकों इत्यादि को लगाई गई वैक्सीन

राज्य के हर पात्र व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जाएगा

चंडीगढ़, 31 जुलाई :  हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन ही एक हथियार है और इसलिए सभी पात्र लोगों को वैक्सीन अवश्य लगवा लेनी चाहिए ताकि इस संक्रमित बीमारी से बचा जा सके। इसी कड़ी में आज अंबाला छावनी में भिखारियों, रिक्शा चालकों तथा अन्य ऐसे व्यक्तियों जिन्हें अपने आजीविका के लिए छोटे-छोटे कामों के साथ घर से बाहर रहना पड़ता है, उन्हें आज वैक्सीन लगाई गई। इसके तहत आज अंबाला छावनी में लगभग ऐसे 500 लोगों को उन्हीं के पास जाकर वैक्सीन लगाई गयी और उन्हें इससे संबंधित दवाइयां दी गई।

हरियाणा में अब तक एक करोड़ 16 लाख लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है : स्वास्थ्य मंत्री 2श्री विज ने बताया कि हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है और अब तक एक करोड़ 16 लाख लोगों को वैक्सीन राज्य में लगाई जा चुकी है। श्री विज ने कहा कि हम हरियाणा के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीनेट करेंगे और इस कड़ी में लगातार स्वास्थ्य विभाग और उसके अधिकारी व कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गांव-गांव और वार्ड- वार्ड के स्तर पर कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया है।

उन्होंने बताया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा यदि किसी शहर में वैक्सीनेशन का काम हुआ है तो वह हरियाणा का गुरुग्राम है जहां पर अब तक सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया गया है।

You cannot copy content of this page