जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: जुरहरा कस्बा क्षेत्र में गत कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात से कस्बे के के निचले इलाकों में पानी भर गया है जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही जिन गली-मोहल्लों में बरसात का पानी जमा हुआ पड़ा है. वहां के निवासियों को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
कस्बे के नए रामलीला मैदान के पास व सरपंच निवास के आसपास पानी का उचित निकास नहीं होने से आम रास्ते में पानी भरा हुआ है साथ ही इस क्षेत्र में जमीन से कुछ ऊंचाई पर ही लगे 2 ट्रांसफार्मर भी आमजन की चिंता बढ़ा रहे हैं। उक्त ट्रांसफार्मरों के आसपास के आम रास्ते में पानी भर जाने से करंट का डर बना हुआ है. इसके चलते ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्र गौड़ ने गुरुवार की शाम को जुरहरा विद्युत विभाग जेईएन जीतेश मीना को मौके पर ले जाकर समस्या से अवगत कराया .
साथ ही आमजन की समस्या को जल्द से जल्द समाधान कराने की बात कही। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री चंद्र गौड़ ने बताया कि उच्च अधिकारियों से बात करके जल्द ही आम रास्तों में जलभराव की समस्या का भी समाधान करा दिया जाएगा।