शुक्रवार को गुरुग्राम जिला के 2 गांवों में होगा सभी पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण

Font Size

– पलड़ा पीएचसी के गांव अकलीमपुर व हसनपुर में विशेष कैम्प लगाए जाएंगे

-ब्रिटिश एयरवेज के सीएसआर की मदद से किया जा रहा है विशेष कैंपों का आयोजन

गुरुग्राम, 15 जुलाई : गुरुग्राम जिला में स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान के तहत अब बारी बारी से पूरे गांव के शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को कोरोना से बचाव के टीके लगाकर पूरे गांव को कवर करने की योजना बनाई है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को जिला के 2 गांवों से की जा रही है। पलड़ा पीएचसी के तहत पड़ने वाले गांव अकलीमपुर व हसनपुर में शुक्रवार 16 जुलाई को पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाएगा। इस कार्य में ब्रिटिश एयरवेज सहयोग दे रहा है, जिसके सीएसआर की मदद से इन दोनों गांवों में टीकाकरण के विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

जिला में टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार 16 जुलाई को जिला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलड़ा के अंतर्गत आने वाले गांव अकलीमपुर व हसनपुर में 18 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण करने के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं।

शुक्रवार को गांव अकलीमपुर में जिला सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव प्रातः 10:30 बजे कैंप का शुभारंभ करेंगे। दोनों गांवो के कैम्प में उन पात्र व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी।

 

डॉ सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने गांव के सभी पात्र नागरिकों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देश दिए है कि शुक्रवार को होने वाले इस विशेष कैम्प के सफल आयोजन के बाद जिला के प्रत्येक गांव में इसी प्रकार के विशेष वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जाएंगे।

डॉ एमपी सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला के नागरिकों का टीकाकरण निरंतर कर रहा है, जिसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व औद्योगिक संस्थाओं का सहयोग भी लगातार मिल रहा है।
डॉ सिंह ने उपर्युक्त दोनों गांवो के ग्रामीणों से अपील की है कि सभी पात्र व्यक्ति वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

You cannot copy content of this page