नई दिल्ली : केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। देश के सभी नागरिकों के कोविड-19 टीकाकरण अभियान का नया चरण 21 जून 2021 से शुरू हुआ है । इस टीकाकरण अभियान को और अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए वैक्सीन उपलब्धता का पहले से ही अनुमान लगा लेने के माध्यम से बेहतर योजना बनाने और वैक्सीन आपूर्ति की श्रुंखला को सुव्यवस्थित करने के माध्यम से तेज किया गया है ।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के एक हिस्से के रूप में, भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी सहायता कर रही है। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के सार्वभौमिकरण के इस नए चरण में, केंद्र सरकार देश में वैक्सीन निर्माताओं द्वारा उत्पादित किए जा रहे टीकों का 75% स्वयं खरीद कर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इसकी निशुल्क आपूर्ति करेगी।
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक सभी स्रोतों के माध्यम से 38.54 करोड़ (38 करोड़ 54लाख 01 हजार 150) से अधिक वैक्सीन (खुराकें) प्रदान की जा चुकी हैं।
इसमें से आज सुबह 8 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अपव्यय सहित कुल खपत 36 करोड़ 80 लाख 68 हजार 124 खुराक है ।
एक करोड़ 73 लाख से अधिक (1,73,33,026) बची हुई ()शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें लाभार्थियों को दिया जाना है।
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 37.21 करोड़ डोज लगाई गई हैं।
पिछले 24 घंटों में भारत में 42,766 नये मामले दर्ज हुये।
भारत में सक्रिय मामले इस समय 4,55,033 हैं।
कुल मामलों में सक्रिय मामले 1.48 प्रतिशत हैं।
अब तक पूरे देश में कुल 2,99,33,538 मरीज स्वस्थ हुये।
पिछले 24 घंटों के दौरान 45,254 मरीज स्वस्थ हुये।
रिकवरी दर में बढ़ोत्तरी, वह 97.20 प्रतिशत पहुंची।
साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पांच प्रतिशत से नीचे कायम। वर्तमान में यह 2.34 प्रतिशत है।
दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.19 प्रतिशत है, जो लगातार 19 वें दिन तीन प्रतिशत से कम पर कायम है।
जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 42.90 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं।