गुरुग्राम्। रोटरी क्लब गुड़गाँव साउथ सिटी की ओर से 1 जुलाई गुरुवार को नए रोटरी साल के आरम्भ होने पर मेगा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर्स डे पर राममंदिर सेक्टर 5 में आयोजित इस शिविर में सेक्टर 3,5 और 6 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सहयोगी संस्था थी।बड़ी संख्या में सेक्टरवासियों ने रक्तदान किया। सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदान करने वालों का तांता लगा रहा।
यह जानकारी दिनेश वशिष्ठ प्रेसिडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5&6 ने दी। उन्होंने बताया कि गजेन्द्र गुप्ता रोटरी क्लब गुड़गाँव साउथ सिटी प्रेसिडेंट ,पूर्व रोटरी क्लब गुड़गाँव साउथ सिटी प्रेसिडेंट पवन सपरा, जे॰एस० मराठा सह सचिव, बबिता यादव चेयरपर्सन उन्नति ट्रस्ट और रेज़िडेंट वेल्फ़ेर एसोसिएशन सेक्टर 3,5&6 के द्वारा उनके नए साल के आरंभ होने के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। राम मंदिर सेक्टर 5, में शिविर की सभी आवश्यक व्यवस्था की गई थी। उन्हीने बताया कि आज डॉक्टर्स डे भी था इसलिए भी यह खास मौका था जिसमे लोगों ने रक्तदान को महादान मानते हुए बड़ी संख्या में रक्तदान किया।
उन्होंने बताया कि रक्तदान के माध्यम से हम पाने देश के बहुत सारे लोगों को जीवनदान भी देते हैं
देश में रक्त की बड़ी कमी है। इसलिए आमजन को आइल लिए आगे बढ़ कर योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके सेक्टर के लोग इस मामले में हमेशा आगे रहते हैं। जब भी रक्तदान या अन्य किसी भी सामाजिक कार्यों के लिए आह्वान किया जाता है सभी का सहयोग मिलता है। आज रक्तदान में भी लोग आगे आये और सामाजिक भूमिका अदा की।
रक्तदान शिविर में कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया गया।सभी सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रहे थे। मास्क लगाना अनिवार्य किया गया था। हैंड सेनिटाइजर की व्यवस्था भी थी।
भरी वशिष्ठ ने बताया कि आज डॉक्टर डे के खास मौके पर ब्लड कैम्प में सहयोग करने वाले सभी डॉक्टर सहित पूरी मेडिकल टीम को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रितु चौधरी चेयरपर्सन, नवतरंग एन॰जी॰ओ॰ ने रक्त दान को महादान बताया ओर कैम्प में सभी सहयोगियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे कैम्प लगने चाहिए जिससे हम लोगों की जान बचाने का काम कर सकें।