– प्रतिभागियों ने फिटनैस मुहिम के साथ साथ सघन पौधारोपण अभियान में लिया भाग, 700 से अधिक लगाए पौधे
गुरुग्राम। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर आज नेहरू स्टेडियम में साइकिल रैली का आयोजन किया गया । इस दौरान जहां प्रतिभागियों ने साईकिलिंग कर जमकर पसीना बहाया, वहीं दूसरी ओर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
गुरूग्राम मंडल के खेल उपनिदेशक राममेहर सिंह, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जे जी बेनर्जी, द्रोणाचार्य एवं पदमश्री अवार्डी सुनील डबास ने साईकिल रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली में जिला की खेल जगत से जुड़ी जानी मानी हस्तियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने साईकिलिंग कर जिलावासियों को स्वास्थ्य का ध्यान व इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए जागरूक किया। नेहरू स्टेडियम में प्रतिभागियों के लिए एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जहां प्रतिभागी खिलाड़ियों ने इस आयोजन को अपनी स्मृतियों में ताजा रखने के लिए सेल्फी ली। इस दौरान नेहरू स्टेडियम सहित जिला के अन्य स्टेडियमों में भी पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस प्रकार, आज जिला के अलग-अलग स्टेडियमों में 700 से अधिक पौधे लगाए गए।
इस मौके पर अर्जुन अवार्डी प्रशांत करमाकर, अनूप कुमार, समीर सुहाग, भीम अवार्डी रामपाल, आरती कोहली, शिवानी कटारिया,तैराकी प्रशिक्षक जगबीर सिंह, हैंडबाल प्रशिक्षक अशोक दुआ, एथलेटिक्स प्रशिक्षक रामनिवास, जिमनास्टिक प्रशिक्षक संदीप कुमार, वाॅलीवाल प्रशिक्षिका मीनाक्षी सैनी, हैंडबाल प्रशिक्षक संदीप कुमार, क्रिकेट प्रशिक्षक प्रवीन रंगा, वाॅलीबाल प्रशिक्षक ललित कुमार, जिमनास्टिक प्रशिक्षक कविता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।