गुरुग्राम में शनिवार को पहली बार 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन आयोजित

Font Size

पहली बार आयोजित ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन में दिखा जबरदस्त उत्साह

शनिवार को गुरुग्राम में ’गाड़ी में बैठे हुए 540 लोगों ने लगवाएं कोविड-19 रोधी वैक्सीन,

गुरुग्राम 29 मई। गुरुग्राम जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन यानी अपनी गाड़ी से नीचे उतरे बगैर, गाड़ी में बैठे हुए ही कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज लगवाने की सुविधा में इजाफा करते हुए शनिवार को पहली बार इसे 18-44 वर्ष आयु वर्ग वाले लोगो के लिए लगाया गया, जिसमें लोगों ने काफी उत्साह दिखाया।
सेक्टर 28 स्थित एमजीएफ मेगा माल में शनिवार को इसकी शुरुआत की गई। इस सुविधा के तहत आज 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 540 लोगो ने कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज लगवाकर इसका लाभ उठाया। इस स्थान पर कोरोना रोधी वैक्सीन की पहली डोज निशुल्क दी गई थी।


गुरुग्राम में टीकाकरण कार्य को देख रहे उप सिविल सर्जन डॉक्टर एमपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग गुरुग्राम में पिछले कुछ दिनों से यह नया प्रयोग कर रहा है, जिसके तहत ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन के लिए आपको किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। निश्चित तिथि व स्थान पर आपको अपनी गाड़ी से आना है और अपनी बारी आने पर टीका लगवाकर जा सकते है , इस पूरी प्रक्रिया में आपको गाड़ी से नीचे उतरने की आवश्यकता नही है।


डॉक्टर एमपी सिंह ने यह भी बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए स्टार मॉल में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था जिसमें 259 ने कोरोना रोधी वैक्सीन की डोज ली।

You cannot copy content of this page