कोरोना काल के बाद सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर है जारी , 44 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है सोना

Font Size

अगस्त 2020 में 10 ग्राम सोना था 56 हजार 191 रुपए का
जानकारों का है मानना -सोने की खरीददारी करने का यह है बेहतर मौका


गुरुग्राम, 14 मार्च : कोरोना महामारी के दौरान सोने की चमक बहुत तेज हो गई थी। यानि कि इस दौरान अगस्त माह में सोना 56 हजार 191 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन अब इसमें करीब 20 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। यानि कि अब यह सोना 44 हजार रुपए 10 ग्राम के आस-पास है। सर्राफा बाजार के कारोबारियों का कहना है कि सोने के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।

सोने का कारोबार करने वाले तिलकराज मल्होत्रा का कहना है कि शेयर मार्किट में तेजी का दौर चलने और मांग कम होने से सोने में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है, लेकिन यह कब तक रहेगा, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। सोने में फिर से तेजी का दौर आ सकता है। उनका कहना है कि मौजूदा समय में सोने में खरीददारी का यह बेहतर मौका है। जरुरत के हिसाब से अब सोना खरीद लिया जाए तो कोई बुरा नहीं है। शादी-विवाह के सीजन में भी पहले जैसी सोने की मांग बढ़ती दिखाई नहीं दे रही है। उनका ये भी मानना है कि सोने में आई गिरावट डॉलर के मुकाबले
रुपया मजबूत होना भी माना जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि सोने के कारण सर्राफा क्षेत्र में जो स्थिति बनी है, उसमें अनिश्चितता का माहौल है।


ऐसे में भविष्य में क्या होगा कुछ नहीं कहा जा सकता। उतार-चढ़ाव बना ही रहेगा। खरीददारों और निवेशकों को मार्किट पर नजर रखनी चाहिए और अपनी जरुरत को ध्यान में रखते हुए निचले स्तर पर सोने की खरीददारी करनी चाहिए। उधर कोरोना के दोबारा से बढ़ रहे मामलों का असर भी सोने पर पड़ सकता है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

You cannot copy content of this page