वित्त मंत्री सीतारामन के बजट पिटारे से आपके के लिए क्या निकला ?

Font Size

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2021 22 का बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट विश्व में व्याप्त प्रस्तुत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले वर्ष 2020 के दौरान उन्होंने कोविड-19 महामारी की काली छाया की बीच 5 मिनी बजट प्रस्तुत किया उनका कहना था कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को आगे बढ़ाने में मददगार होगा।

बजट में वित्त मंत्री की ओर से की गई घोषणाएं :

बैंकों के दुबे कर्जे की ज्यादा से ज्यादा उगाही
गोल्ड एक्सचेंज की शुरुआत करेंगे

तमिलनाडु में हाईवे के लिए 1लाख करोड़ रुपए का आवंटन

कन्याकुमारी कॉरीडोर के लिए 65 हजार करोड़ का आवंटन

असम में सड़कों के विकास के लिए 25 हजार करोड़

कोलकाता सिलीगुड़ी रोड का अपग्रेडेशन

बीमा कंपनियों पर भारतीयों का ही नियंत्रण होगा

बीमा क्षेत्र में एफडीआई अब 74% होगा

एमएसएमई सेक्टर के लिए विशेष व्यवस्था

छोटी कंपनियों के लिए सीमा केपिटल बढ़ाई जाएगी

सौर ऊर्जा कारपोरेशन के लिए 1000 करोड़ का ऐलान

100 शहरों को गैस नेटवर्क से जोड़ा जाएगा

सरकारी बैंकों को 22000 करोड़ की मदद दी जाएगी

केंद्र सरकार विनिवेश के लिए कानून में संशोधन लाएगी

अगले साल कई सरकारी कंपनियों का विनिवेश होगा

वित्त मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की तरह पीएसयू में भी विनिवेश किया जाएगा

वित्तीय घाटे का प्रतिशत 6. 9% से बढ़कर 9.5 प्रतिशत

सरकार कोविड-19 पर 35 हजार करोड़ खर्च करेगी

आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के लिए 64000 करोड़ से अधिक की राशि

वित्त मंत्री ने किसानों के लिए बजट में बड़ा ऐलान करने का दावा किया लागत से देर गुना अधिक कीमत देने का दावा

उन्होंने कहा कि किसानों को अब तक 75000 करोड़ से ज्यादा की राशि दी गई

वित्त मंत्री ने कहा कि 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला स्तंभ है स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा-भौतिक और वित्तीय पूंजी और अवसंरचना,तीसरा-अकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना,पांचवा-नवाचार और अनुसंधान और विकास, छठा स्तंभ-न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन ।

वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र की एक नई योजना प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना लॉन्च की जाएगी, इस योजना पर 6 वर्षों में क़रीब 64,180 करोड़ खर्च होगा ।

वित्त मंत्री ने #Budget2021 के भाषण की शुरुआत उन अभूतपूर्व परिस्थितियों से की, जिनके माध्यम से देश और दुनिया ने महामारी के दौरान #COVID वारियर्स द्वारा प्रदान की गई सेवा महत्वपूर्ण सेवा को देखा.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए इस वर्ष के बजट से अनुमान 94,452 करोड़ रूपये की तुलना में 2021-22 में 2,23,846 करोड़ रुपये आवंटित होंगे।

शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को 2021-2026 से 5 वर्षों की अवधि में 1,41,678 करोड़ रूपये का कुल वित्तिय आवंटन किया जाएगा. .

हमने 100 या उससे भी अधिक देश के लोगों को कोविड के विरूद्ध सुरक्षा मुहैया कराई, पीएम ने वैज्ञानिकों को श्रेय देते हुए इस टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया।

भारत में अब प्रति मिलियन जनसंख्या पर #COVID19 मृत्यु दर सबसे कम है और वहीं लगभग 130 प्रति मिलियन आबादी पर सबसे कम सक्रिय मामले भी हैं.

गरीबों लोगों के लाभ के लिए सरकार ने अपने संसाधनों को बढ़ाया . पीएम गरीब कल्याण योजना, तीन #AatmanirbharBharat पैकेज और उसके बाद की घोषणाएं अपने आप में पांच मिनी बजट की तरह थी .

सरकार ने गरीब से गरीब व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाने के लिए अपने संसाधनों को बढ़ाया. पीएम गरीब कल्याण योजना, तीन ##AatmanirbharBharat पैकेज और उसके बाद कई घोषणाएं अपने आप में पांच मिनी बजट की तरह थीं

सभी #AatmaNirbharBharat पैकेजों का कुल वित्तीय प्रभाव, जिसमें RBI द्वारा उठाए गए उपाय शामिल हैं, लगभग 27.1 लाख करोड़, जीडीपी से 13% से अधिक.

AatmanirbharBharat पैकेज ने संरचनात्मक सुधारों को गति दी.भारत के पास कोविड के दो टीके हैं, हमने नागरिकों के साथ-साथ 100 से अधिक देशों की भी सुरक्षा करना शुरू कर दिया है. दो या दो से अधिक टीके भी जल्द आने की उम्मीद .

You cannot copy content of this page