निगरानी टीम की छापामारी में डेढ़ किलो सोना-चांदी के जेवरात
नवादा : पटना से आई निगरानी टीम ने बुधवार को नवादा के जिला सहकारित पदाधिकारी विक्रम झा के दफ्तर व आवास में छापामारी की। आय से अधिक संपत्ति से संबंधित दर्ज मुकदमा में साक्ष्य जुटाने के लिए यह कार्रवाई की गई। नवादा के अलावा डीसीओ के पटना व पूर्णिया स्थित आवासों को भी खंगाला गया है। उनके कब्जे से लगभग डेढ़ करोड़ की नकदी, लाखों के जेवरात और जमीन के कागजात मिले हैं।
यह बरामदगी उनकी पूर्णिया स्थित ससुराल से हुई है। नवादा में उनके कार्यालय से कुछ नहीं मिला। करीब साढ़े चार घंटे की कार्रवाई के बाद निगरानी टीम वापस लौट गई। छापामारी दल के नेतृत्वकर्ता डीएसपी तारणी प्रसाद यादव ने बताया कि डीसीओ के बैंक अकाउंट में 6 लाख रुपए मिले हैं। वैसे निगरानी को अनुमान है कि इनके पास करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है