अलाव का सहारा लेते देखे गए लोग
जुरहरा,(भरतपुर ) रेख चन्द्र भारद्वाज: जुरहरा कस्बा सहित ग्रामीणांचल में शनिवार की शाम को सर्द हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी व रविवार को ओलों के साथ हुई बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया व एक साथ बढ़ी ठंड से लोग घरों से नहीं के बराबर बाहर निकलते दिखे। वहीं रविवार को हुई बरसात से गेहूं की फसल को फायदा मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं साथ ही सरसों की फसल को आंशिक रूप से नुकसान की आशंका व्यक्त की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जुरहरा कस्बा सहित ग्रामीण अंचल में कई दिनों से हो रहे बादलों के चलते शनिवार की शाम को हल्की बूंदाबांदी व रविवार को हुई बरसात से ठंड में भारी इजाफा हुआ है जिससे न केवल जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है साथ ही लोगों की आवाजाही नही होने से बाजार भी सूने नजर आ रहे हैं। वहीं रविवार की बरसात से गेहूं की फसल को फायदा व सरसों की फसल को नुकसान होने के कयास लगाए जा रहे हैं।