गुरुग्राम। वरिष्ठ श्रमिक नेता कुलदीप जान्घू के नेतृत्व में धुंध से बचाव के लिए पालम-विहार रोड़, दिल्ली रोड़, महाराणा प्रताप चौक तक दर्जनों सम्भावित दुर्घटना वाली जगहों पर तथा ट्रेक्टर-ट्रॉलियों पर रविवार को रिफ्लेक्टर लगाए गए. प्रति वर्ष की तरह इस बार भी यह अभियान दो सप्ताह से ज्यादा कोहरे की स्थिति में दुर्घटना होने से सडकों पर चलने वाले वाहन चालकों व पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाया जा रहा है.
सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप जांघू ने बताया कि गुरुग्राम में दर्जनों जगह बीचोबीच सड़कें खुदी हुई हैं. डिवाइडर भी ऐसी जगह हैं जो ज्यादा कोहरा होने पर दिखाई नहीं देते हैं . इसके चलते दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए छुट्टी वाले दिन ऐसी जगह को चिन्हित किया गया . इन स्थानों पर बड़ी टेप के रिफ्लेक्टर लगाए गए. उनका कहना है कि यदि कोहरा ज्यादा हुआ तो ये टेप चमक जाएंगी और दुर्घटनाएं होने से बचाया जा सकेगा. इससे दुर्घटना की आशंका कम हो जाती है.
कुलदीप जान्घू ने बताया कि दिसम्बर माह के दूसरे सप्ताह से ये मिशन शुरू किया गया था. जनहित में यह अभियान आगामी जनवरी माह तक जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि श्री जान्घू की ओर से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान करने और रिफ्लेक्टर लगाने का यह अभियान प्रति वर्ष चालाया जाता है. साथ ही समय समय पर शहर के लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी आवश्यक पहलुओं से अवगत भी कराया जाता है. लगातार जागरूकता शिविर का भी आयोजन किया जाता रहा है. श्री जान्घू के अनुसार उनके सीस अभियान में और भी श्रमिक साथियों का सहयोग मिलता है.