गुरुग्राम : नवीन, नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा द्वारा गुरुग्राम के शिव नादर स्कूल में ऊर्जा संरक्षण व सोलर पावर प्लांट लगाने तथा हरियाणा सरकार द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना हेतू एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने शिव नादर स्कूल में स्थापित 50 किलोवाट क्षमता वाले सोलर पॉवर प्लांट की नेट मीट्रिंग प्रणाली का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त ने अपने संबोधन में विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संस्थानों और आवासीय परिसरों के प्रतिनिधियों से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार द्वारा नए सोलर प्लांट लगाने पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है इसके लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा का प्रयोग बिजली उत्पादन और प्रयोग में अनेक प्रकार से लाभकारी है।
सोलर पावर प्लांट घरों और संस्थानों में मुफ्त बिजली देकर न केवल वित्तीय बचत करता है बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी अहम योगदान देता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 500 वर्ग गज या इससे अधिक क्षेत्र में निर्मित भवनों पर सोलर पॉवर प्लांट लगाना अनिवार्य किए हैं।
इस कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रश्र पूछे गए जिनका अतिरिक्त उपायुक्त विनय प्रताप सिंह व अक्षय ऊर्जा के परियोजना अधिकारी रामेश्वर सिंह ने उत्तर दिया और प्रतिभागियों की अनेक शंकाओं का निराकरण किया।
इस मौके पर गुरुग्राम मण्डल के अंतर्गत फरीदाबाद के परियोजना अधिकारी प्रफुल चंद शर्मा, रेवाड़ी के परियोजना अधिकारी बनवारी लाल, नारनौल के परियोजना अधिकारी सुभाष तंवर, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान ग्वालपहाड़ी से विक्रांत शर्मा,राहुल पचौरी, भारत सरकार के ऊर्जा दक्षता ब्यूरों विशेषज्ञ अनुराग वाजपेयी, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता नवीन कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।