हाथरस कांड को लेकर दलित समाज ने जुरहरा में रैली निकाल जताया विरोध

Font Size

महामहिम राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जुरहरा,( भरतपुर ) रेखचन्द्र भारद्वाज: उत्तरप्रदेश के हाथरस में हाल ही में एक दलित लड़की के साथ हुई गैंगरेप की घटना के विरोध में मंगलवार को स्थानीय दलित समाज की ओर से कस्बे में रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया गया साथ ही उक्त घटना में शामिल आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार जुरहरा इंद्राज गुर्जर को ज्ञापन सौंपा गया।


नायब तहसीलदार जुरहरा को राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि देश में दलित समाज पर आए दिन अत्याचार किए जा रहे हैं व दलित समाज की महिलाओं के साथ गैंगरेप के बढ़ते मामलों से दलित समाज में रोष व भय का माहौल बना हुआ है।


हाथरस कांड के खिलाफ स्थानीय दलित समाज द्वारा निकाली गई विरोध रैली व नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के दौरान स्थानीय दलित समाज सहित ग्रामीण क्षेत्र से भी दलित समाज के लोग व अन्य समाज बंधु भी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page