नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एम्स अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने निवास पहुँच गए हैं। श्री शाह को कोरोना संक्रमण का इलाज करवाने के बाद अचानक तबियत बिगड़ने के बाद 18 अगस्त को भर्ती किया गया था। बताया जाता है तब गृह मंत्री को शरीर में दर्द, थकान और चक्कर आने की शिकायत थी। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था।इस बीच 8 बड़े नेता का इलाज गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा है.
उल्लेखनीय है कि गत 2 अगस्त को श्री शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विट कर दी थी. रिपोर्ट के बाद मेदांता हॉस्पिटल में उनका इलाज चला था। 14 अगस्त को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अब तक एक दर्जन से अधिक वी आई पी नेताओं का इलाज कोरोना संक्रमण के कारण किया जा चूका है. वर्तमान में मेदंता में कोरोना संक्रमित यहाँ 8 महत्वपूर्ण व्यक्ति भर्ती हैं. इनमें हरियाणा के मुख्य मंत्री मनोहर लाल, राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह, हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता, यूपी के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र, घरोंदा करनाल से एम् एल ए हरविंदर कल्याण, झारखण्ड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन और हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह शामिल हैं.
खबर है कि राजस्थान के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
अस्पताल ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव मुख्यमंत्री मनोहर लाल की हालत में सुधार आया है। आज उनका दोबारा कोरोना टेस्ट होगा।