-स्व. पण्डित जयराम शर्मा बारहवीं पुण्यतिथी पर याद किए गये
महेंद्रगढ़ 28 अगस्त : बुर्जगों से मिली सीख मनुष्य को जीवन में आगे बढऩे की प्रेरणा देती है। इंसान के व्यक्तित्व को निखारने में भी बुर्जगों का आर्शीवाद बड़ा महत्वपूर्ण होता है। उक्त विचार पूर्व शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने पैतृक गावं राठीवास में उनके पिता स्व. पं. जयराम शर्मा की बारहवीं पूण्यतिथी पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद कहे।
उन्होनें कहा कि अगर इंसान बुर्जगों की सिख का अनुसरण करे तो इंसान की जीवन रूपी बगिया महक जाती है। उन्होनें अपने पिता को याद करते हुए कहा कि मेरे पिताजी मुझे हमेशा मनुष्य की सेवा करने के लिए प्रेरित करते थे। आज उन्हीं के आर्शीवाद से मैं लोगों की सेवा कर रहा हूँ। इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया एवं ब्राह्मणों को भोजन कराया गया !