साईबर सिटी में एक दिन की बारिश से शहर जलमग्न, नेशनल हाई वे पर यातायात शिथिल, गुरुग्राम पुलिस जूझती रही

Font Size

गुरुग्राम , 19 अगस्त : पिछले एक पखवाड़े से गर्मी व उमस ने साईबर सिटीवासियों को परेशान कर रखा था लेकिन आज एक दिन की बारिश ने ही शहर को जलमग्न कर दिया. हीरो हौंडा सहित कई प्रमुख चौक एक बार फिर भारी जलजमाव के कारण यातायात को शिथिल करते नजर आये. बीती देर रात व बुधवार की प्रात: से ही बारिश होनी शुरू हो गई थी। बारिश जमकर हुई. इससे साईबर सिटीवासियों को गर्मी व उमस से राहत तो अवश्य मिली, लेकिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों सहित राष्ट्रीय राजमार्ग पर परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरुग्राम यातायात पुलिस और सिविल डिफेंस के स्वयंसेवी व्यवस्था बनाने में जुए रहे. पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी जबकि सैकड़ों वाहन कई फुट खड़े पानी में डूब गए.

साईबर सिटी में एक दिन की बारिश से शहर जलमग्न, नेशनल हाई वे पर यातायात शिथिल, गुरुग्राम पुलिस जूझती रही 2

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुडग़ांव में प्रात: 11 बजे तक जहां 95 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, वहीं जिले के बजीराबाद में 50 एमएम, सोहना में 2 एमएम, मानेसर में 75 एमएम, पटौदी में 21 एमएम व फर्रुखनगर तहसील में 3 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। प्रशासन का कहना है कि गुडग़ांव में बीती देर रात करीब 23 एमएम बारिश भी रिकॉर्ड की गई है। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश के कारण प्रभावित रहा। वाहनों की नरसिंहपुर से लेकर राजीव चौक तक लंबी कतारें लग गई। बारिश के पानी ने वाहनों की गति रोक कर रख दी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनाए गए अंडरपास में भी कई-कई फुट पानी खड़ा हो गया।

साईबर सिटी में एक दिन की बारिश से शहर जलमग्न, नेशनल हाई वे पर यातायात शिथिल, गुरुग्राम पुलिस जूझती रही 3

उधर ओल्ड गुडग़ांव के पालम विहार, सैक्टर 4/7, लक्ष्मण विहार, सूर्य विहार, देवीलाल कालोनी, भवानी एंक्लेव, सूरत नगर, राजेंद्रा पार्क, भीमगढ़ खेड़ी, हुडा के विभिन्न सैक्टरों सहित नए गुडग़ांव के डीएलएफ, सुशांत लोक, साउथ सिटी व आवासीय सैक्टरों में भी जलभराव की समस्या बनी रही। हाईराइज बिल्डिंग सोसाटियों में रहने वाले लोगों को भी बारिश के कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ा।

साईबर सिटी में एक दिन की बारिश से शहर जलमग्न, नेशनल हाई वे पर यातायात शिथिल, गुरुग्राम पुलिस जूझती रही 4

हालांकि नगर निगम प्रशासन ने कई स्थानों पर जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए पंप आदि की व्यवस्था की हुई है, लेकिन इससे समस्या का समाधान नहीं हो सका. शहरवासियों का कहना है कि नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन हर वर्ष करोड़ों रुपए बारिश से बचाव के कार्यों पर खर्च करता आ रहा है, लेकिन प्रतिवर्ष शहरवासियों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

साईबर सिटी में एक दिन की बारिश से शहर जलमग्न, नेशनल हाई वे पर यातायात शिथिल, गुरुग्राम पुलिस जूझती रही 5

आवासीय कालोनियों में वर्षा जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. नेशनल हाई वे की स्थिति तो चिन्तानक बनी हुई है. कई बार इस शर को भारी जाम का सामना करना पड़ा है औए हर बार सरकार व प्रशासन इसके मुक्कमल इलाज करने का वायदा करते हैं लेकिन ढाक के तीन पात वाली स्थिति बनी हुई है.

साईबर सिटी में एक दिन की बारिश से शहर जलमग्न, नेशनल हाई वे पर यातायात शिथिल, गुरुग्राम पुलिस जूझती रही 6

आज तो हालात यह दिखी कि कई जगह यातायात को सुचारू बनाने के लिए गुरुग्राम पुलिस को वाहनों में धक्का मारते देखा गया. हीरो हौंडा चौक हो या सेक्टर 29 चौक या फिर इफ्को चौक सभी जगह यातायात पालिक एको भारी मशक्कत करनी पड़ी.

जीएमडीए हो या नगर निगम गुरुग्राम जलजमाव से निजात दिलाने के लिए कोई कारगर योजना धरातल पर ला पाए. थोड़ी देर की बारिश से ही स्थिति भयावह हो जाती है. यातायात बाधित ही नहीं बुरी तरह शिथिल हो जाते हैं.

You cannot copy content of this page