नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के आरोप का जवाब देते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़ा किया. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि अपनी खुद की पार्टी में भी लोगों को प्रभावित नहीं कर सकने वाले लूजर इस बात का हवाला देते रहते हैं कि पूरी दुनिया भाजपा और आरएसएस द्वारा नियंत्रित है।
कानून मंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाने के लिए आपको कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक के साथ गठजोड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और अब हम पर सवाल कर रहे हैं .
उन्होंने कहा कि तथ्य यह है कि आज सूचना और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का लोकतंत्रीकरण हो गया है। यह अब आपके परिवार की सेवा करने वाले द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता है और इसीलिए यह परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि अभी तक बैंगलोर दंगों की आपकी निंदा नहीं सुनी है। आपका साहस कहां गायब हो गया?
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आज अमेरिकी अखबार में छपी एक खबर को लेकर भाजपा और फेसबुक के कथित गठबंधन को लेकर बयान जारी किया था. उसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा और आर एस एस मिल कर भारत में सोशल मिडिया को कंट्रोल करते हैं. उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा था कि भाजपा और संघ सोशल मिडिया के माध्यम से नफरत भरे तथ्य फैलाते हैं और मतदाताओं को प्रभावित करते हैं. अंततः अमेरिकी मिडिया ने सत्य को उजागर किया है.