Font Size
नई दिल्ली,29 जुलाई । भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण ने बीते 24 घंटे में 768 लोगों की जान ले ली है। इसके साथ ही देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 34193 हो गई है। वहीं, अगर कुल मामलों की बात करें तो आंकड़ा 15 लाख 31हजार के पार कर गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल 5,09,447 एक्टिव केस हैं।
मंत्रालय के नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में 9,88,030 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसके साथ ही कुल मामले 15,31,670 हो चुके हैं।
राष्ट्रीय Recovery Rate बढ़कर 64.51%
अब तक ठीक हुए मरीज़ों की संख्या 9,88,029
देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 5,09,447
कुल सक्रिय मामले: 509447
ठीक हुए:988029
कुल मृत्यु: 34193