सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आगामी 15 जुलाई तक

Font Size

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आगामी 15 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा. यह जानकारी केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी. उन्होंने बताया कि सीबीएस ई ने बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय पर सुप्रीम कोर्ट ने मोहर लगा दी है.

 

उन्होंने अपने वकतव्य में यह भी स्पष्ट किया है कि 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द क्र दी गई हैं. इस प्रस्ताव को भी कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है.

 

यह परिणाम पहले के सब्जेक्ट्स के मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जायेगा. उनका कहना है कि परीक्षा परिणाम आने के बाद जिन स्टूडेंट्स को अपने परिणाम से संतुष्टि नहीं होगी उनके लिए पुनः लिखित परीक्षा देने का विकल्प खुला रहेगा.

 

केन्द्रीय मंत्री ने यह भी साफ़ कर दिया है कि यह विकल्प केवल उन स्टूडेंट्स के लिए रहेगा जिनके विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं. उन्होंने कहा है कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है.

 

देखें केन्द्रीय मंत्री ने परीक्षा परिणाम के बारे में क्या कहा ? 

You cannot copy content of this page