Font Size
गुरुग्राम। जिला उपायुक्त अमित खत्री ने आज जिला में कोविड-19 वायरस से संक्रमित पॉजिटिव केस मिलने के आधार पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन की नई सूची जारी की है। इस सूची के अनुसार गुरुग्राम ब्लॉक में 94 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं जिनमें अधिकतर कॉलोनियों और सेक्टरों में एक से अधिक गलियां शामिल हैं। पटौदी ब्लॉक में दो कंटेनमेंट जोन, फर्रुख नगर में एक कंटेनमेंट जोन और सोहना मेरी एक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। सभी कंटेनमेंट जोन में अगले 28 दिनों तक कंटेनमेंट एरिया के लिए निर्धारित नियम लागू रहेंगे।