नयी दिल्ली, एक जून । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाएं फिलहाल एक सप्ताह तक बंद रहेंगी और साथ ही उन्होंने इनको खोलने के लिए सुझाव भी मांगे। केजरीवाल ने ऑनलाइन एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे लोग जिनके पास पास होगा, उन्हें आने-जाने की अनुमति दी जाएगी।
ज़रा ध्यान से सुनिए अरविन्द केजरीवाल क्या कह रहे हैं ?
What are the restrictions and relaxations during Unlock 1.0 in Delhi?
Watch the full video to know all about Delhi Unlock 1.0 pic.twitter.com/OLrqPV6mrb
— AAP (@AamAadmiParty) June 1, 2020
उन्होंने कहा कि हम फिलहाल एक हफ्ते तक दिल्ली के बॉर्डर सील कर रहे है। एसेंशियल सर्विस वाले आ जा सकेंगे। आगे भी दिल्ली के बॉर्डर खोले जाएं या नही इस पर निर्णय सभी के सुझाव आने के बाद लिया जाएगा। दिल्ली सरकार को महत्वपूर्ण विषय पर आपकी राय चाहिए। क्या दिल्ली के बॉर्डर खोल दिए जाएं? क्या दिल्ली के अस्पतालों को देश से आने वाले सभी लोगों के लिए खोला जाए? दिल्लीवासी उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगी सीमाओं को खोलने के लिए 8800007722 व्हाट्सएप नंबर पर सुझाव भेज सकते हैं और 1031 पर फोन कर सकते हैं। वहीं इस संबंध में सुझाव भेजने के लिए एक वेबसाइट भी जारी की गई है।
उत्तर प्रदेश में गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने रविवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी से लोगों के आने-जाने के लिए नोएडा-दिल्ली की सीमा सील रहेगी।
प्रशासन ने कहा था कि पिछले 20 दिनों में कोविड-19 के जितने मामले मिले हैं, उन मामलों में से 42 प्रतिशत में संक्रमण का स्रोत दिल्ली को पाया गया है।
दिल्ली का बॉर्डर खोले जाए या नहीं ?
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal आप से इस पर आपकी राय लेना चाहते है।
आप अपने सुझाव शुक्रवार शाम 5 बजे तक
ईमेल : [email protected]
व्हाट्सएप्प नंबर: 8800007722
वॉइसमेल नंबर: 1031 पर भेज सकते है। pic.twitter.com/UMLwAuhnb5— AAP (@AamAadmiParty) June 1, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग कहेंगे कि अगर दूसरे राज्यों के लोगों को शहर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है, तो वे कोविड-19 संकट के मद्देनजर बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाएंगे और इससे दिल्लीवासी उनका उपयोग नहीं कर पाएंगे।
केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि शहर में कोविड-19 के लिए इलाज के लिए अस्पतालों में बिस्तरों की कमी नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार केन्द्र द्वारा दी गई सभी रियायतों देगी।
Hon'ble CM Shri @ArvindKejriwal has sought suggestions from the people of Delhi on whether Delhi hospitals should be reserved for Delhi residents during the Corona pandemic. Send in your suggestions by 5th June, 5 PM. #DelhiFightsCorona pic.twitter.com/FW3E7MkA9O
— CMO Delhi (@CMODelhi) June 1, 2020
उन्होंने कहा, ‘‘ हज्जाम की दुकानों, सैलून को खोलने की अनुमति है लेकिन स्पा फिलहाल बंद रहेंगे। सभी दुकानों को खुलने की अनुमति दी जाएगी और उनके कामकाज पर कोई पाबंदी नहीं होगी।’’
केजरीवाल ने कहा कि चार-पहिया और दो-पहिया वाहनों में सवार होने वाले लोगों की संख्या को लेकर भी अब कोई प्रतिबंध नहीं है।