गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार हुई तेज : उपायुक्त ने 63 कंटेनमेंट जोन घोषित किये

Font Size

गुरुग्राम : गुरुग्राम जिला उपायुक्त अमित खत्री ने आज जिले में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार पिछले 2 सप्ताह से भी अधिक समय से तेज होने के बाद एक बार फिर कंटेनमेंट जॉन की रिवाइज लिस्ट जारी की है.  आज जारी लिस्ट के अनुसार गुरुग्राम ब्लॉक में कुल 60 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं जबकि पटौदी में दो और सोहना ब्लॉक में एक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.  हालांकि इससे पूर्व जारी की गई सूची में केबल 45 कंटेनमेंट जॉन थे जबकि उससे पहले  संक्रमित जोन की संख्या 32  थी. बताया जाता है कि इतनी बड़ी संख्या में कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी है क्योंकि 2 दिन पूर्व यहां 33 नए संक्रमित मरीज पाए गए थे जबकि बुधवार को भी 20 व्यक्ति कोरोनावायरस होने की पुष्टि की गई थी.

 

 जिला उपायुक्त की ओर से जारी सूची के अनुसार झाड़सा विलेज सेक्टर 39,  लेक नियर इंडिया  लीड, ले नंबर 7 नियर बंगाली होटल लेन नंबर 62 यादव मेडिकोज सरहौल विलेज,  मेघदूत अपार्टमेंट सेक्टर 10a,  ओम नगर,  प्रेम नगर लोटस हॉस्पिटल सेक्टर 12, आचार्य पुरी राजीव नगर वेस्ट गली नंबर 3,4,5 राजीव नगर ईस्ट,  पुलिस स्टेशन रोड डूंडाहेड़ा अग्रवाल स्वीट्स गली सेक्टर 21 के अधीन कम्युनिटी सेंटर डूंडाहेड़ा विशाल मेगा मार्ट,  आरडी सिटी सोसाइटी ब्लॉक ए बी और सी,  साहिबगंज शंकर विहार चौमा पाठक चंदन विहार,  टावर के गोदरेज फ्रंटियर सोसायटी,  पद्मावती गली नियर स्कूल साहनी मंदिर माता वाली गली यादराम गली इस्लामपुर गांव,  कादीपुर एनक्लेव गली नंबर 4 बसई एनक्लेव पार्ट 2 गली नंबर 2 ब्रह्म यादव पार्षद ऑफिस गली नंबर 9,   सूरत नगर फेस 2 गली नंबर 22 गली नंबर 21 डी , गली नंबर 23 धनवापुर रोड को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

 

 इसके अलावा सब्जी मंडी एरिया  खांडसा रोड,  शक्ति नगर गली नंबर 2,  शिवाजी पार्क गली नंबर 1 2 3 और 4, हीरा नगर गली नंबर 3 और 4 शक्ति पार्क गली नंबर 1 और 2,  आनंद गार्डन गली नंबर 2 अशोक गार्डन गली नंबर 3 रतन विहार महालक्ष्मी गार्डन गली नंबर 5 गली नंबर 6 स्वरूप गार्डन,     फ्लाइंग बर्ड स्कूल आरके सर्जिकल रामलीला ग्राउंड और उसके पीछे वाली साइड लाल नर्सिंग होम और खरबंदा हॉस्पिटल के पास,  कृष्णा नगर गली नंबर 2,  ज्योति पार्क गली नंबर 7 गली नंबर 9 बलदेव नगर गली नंबर 14 कृष्णा कॉलोनी गली नंबर 9,   डीएलएफ फेज 2 एल ब्लॉक,  छोटी माता मंदिर रोहिल्ला क्लीनिक सुनारों का मंदिर आजाद क्लीनिक आस्थल  मंदिर   देवी की आंगनवाड़ी, बसई विलेज बस स्टैंड ऑल रेलवे फाटक बसई एनक्लेव पार्ट वन कमलेश आंगनवाड़ी बसई गांव  को भी कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है.

 

 जिला उपायुक्त की ओर से जारी सूची में संतरा  देवी स्कूल वाली गली,  ब्लॉक ऐप संतोष ए डब्ल्यू सी वाली गली,  ब्लॉक डी , लल्लू पार्षद वाली गली ब्लॉक डी , विकासनगर गौशाला बसई एनक्लेव हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बालाजी हॉस्पिटल भवानी एनक्लेव,  रवि नगर गली नंबर 5 देवीलाल कॉलोनी गली नंबर 9 अंबेडकर नगर गली नंबर 2,  श्याम पब्लिक स्कूल के सामने खांडसा,  जीएच प्लॉट 2  हरमिटेज हाउसिंग सोसायटी डीएलएफ फेस 3,  ओमप्रकाश की गली नाथूपुर गांव,  खेरकी दौला की ढाणी खेरकी दौला गांव,  वृद्ध आश्रम वाली गली खेड़ा गांव,  हनुमान मंदिर वाली गली बलियावास गांव,  छप्पर वाली गली मोतीलाल की ढाणी मंदिर वाली गली जमालपुर,  ब्लॉक गली नंबर 6 गली नंबर 7 गली नंबर 8 शीतला कॉलोनी,   न्यू पालम विहार ब्लॉक जी ऋषि राज राणा हाउस वाली गली ब्लॉक के एक गली नंबर 1 न्यू पालम विहार ब्लॉक डी अंत तक  कंटेनमेंट जॉन घोषित किए गए हैं.

 

 इस सूची में वेंकटेश्वर स्कूल हारमोनी होम सोसाइटी सेक्टर 57,  हरी नगर गली नंबर 4 जेमिनी स्कूल एस एमस्कूल गली नंबर 5    खांडसा रोड,  न्यू शिव मंदिर राजीव नगर गली नंबर 8 9 और 10 पूजा मार्बल वाली गली नंबर 3 नियर शिव मंदिर राजीव नगर,   टेक्नोक्रेट अपार्टमेंट विज्ञान विहार सीएससी होम सेक्टर 56,  बाटा शोरूम गली नंबर 13 अनूप सिंह मार्ग गली नंबर 14 छोटी माता वाली गली दहिया गली सेक्टर 17,  सत्तू का घर गली 28 मेट्रो पिलर नंबर 61 कम्युनिटी सेंटर सिकंदरपुर घोसी,  पुलिस  मेस  पीर वाली गली के पीछे गवर्मेंट स्कूल के पास सेक्टर 22a यशवीर यादव के मकान के पास,  हरिजन बस्ती गोल सूप मॉल गेट नंबर 19 ब्लॉक सी कम्युनिटी सेंटर ब्लॉक सी सुशांत लोक वन,  भारद्वाज हाउस नंबर 386 98 कृपया गायत्री भवन डीडी वर्मा हाउस नंबर 401 हाउस नंबर 409 गंगा सदन जोगी पॉकेट 3 सेक्टर 9a  को भी मरी पाए जाने के बाद कंटेनमेंट जॉन की सूची में शामिल किया गया है. 

 

 जिला उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की अनुशंसा पर गवर्मेंट मिली स्कूल सी ब्लॉक पालम विहार सी ब्लॉक शिक्षा भारती स्कूल पालम विहार,  गली नंबर 1 5a वाली कॉलोनी 5a वाली पीएचसी कंपलेक्स के सामने वाली गली 5:00 वाली गली सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलताबाद के सामने,  महिपाल यादव का मकान चंद्रलोक नाथूराम मार्केट किसान चौक गणेश मंदिर डीएलएफ फेज 4 , और चिट गार्डन लाल लगुन ऑलिव टावर सेक्टर 54,  अग्रवाल स्टोर यस पब्लिक स्कूल आरबीएस स्कूल पालम विहार एक्सटेंशन,  ताऊ गोपी वाली गली राजेंद्र पार्क शिव मंदिर वाली गली नियर मालवाड़ा नंद हॉस्पिटल वाली गली,  मुकेश यादव का घर हाउस नंबर 685 से 789 तक नाथू सिंह का घर हाउस नंबर 919 से 915 चकरपुर गांव,  आलिया की झुग्गी कालू की झुग्गी, शुक्रिया की जुग्गी सेक्टर 53,  वृद्धा आश्रम कमेटी सेंटर सुनीता कटारिया छोटी माता मंदिर गुड़गांव गांव,  सद्गुरु एंक्लेव गली नंबर 4 5 और 6 नोबल एनक्लेव मुल्लाहेड़ा,  बुटीक वाली गली लास्ट गली न्यू बस्ती पश्चिम दिशा में वाइन शॉप ओल्ड रेलवे रोड के सामने काली माता का मंदिर ओल्ड रेलवे रोड,  सनी मंदिर एच ब्लॉक हिमगिरि भवन ए ब्लॉक सरस्वती एनक्लेव,  ज्वाला मिल पार्किंग की दीवार हाउस नंबर 36 वाली लाइन नियर यादव आटा चक्की ऑटो पार्किंग सेक्टर 22,  गली ईश्वर हाउस से लेकर सुरेश के घर तक राजेंद्र हाउस से लेकर मिसरो हाउस तक प्रेम पुरी सेक्टर 32,  हाउस नंबर 219 से हाउस नंबर 223 मामन शॉप इंदिरा कॉलोनी पार्ट 1 सेक्टर 52,  नीलू की ढाणी शिकोहपुर नियर श्री कृष्ण मंदिर,  यादव भवन एरिया राधेश्याम गली नंबर 2 राजीव कॉलोनी सपना होटल वाली गली अशोक का घर वाली गली हुकम का घर वाली गली को भी कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है.

 

 पटौदी ब्लॉक में हरि मंदिर जनवा बैंक वाली गली आरके मार्केट तिराहा साहिल इंश्योरेंस पॉइंट वाली गली छोटा बाजार वार्ड नंबर 8 पटौदी और हरिजन बस्ती चीनी गांव सुंदर हाउस से लेकर आत्माराम हाउस तक राजकुमार हाउस से लेकर कैलाश हाउस तक दादा वास दिल्ली पटोदी  को भी कंटेनमेंट जॉन अधिसूचित किया गया है.

 

 सोहना ब्लॉक में गली नंबर 6 अनब्लॉक मोहन नगर नया गांव को कंटेनमेंट जोन की सूची में शामिल किया गया है.

 

उपायुक्त ने इन सभी कंटेनमेंट जोन के आसपास की कालोनियों को एवं गलियों को बफर जोन घोषित कर जिले के लोगों को कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार बढ़ने के प्रति सावधान किया है . कंटेनमेंट जॉन के रूप में घोषित सभी सभी गलियों एवं कालोनियों  में अगले 21 दिनों के लिए आवश्यक शिवा को छोड़कर  प्रतिबंधित किया है.

You cannot copy content of this page