नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के सांसद हैं भोजपूरी गायक मनोज
नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने मनोज तिवारी को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है. सतीश उपाध्याय की जगह भोजपुरी गायक और नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
मनोज तिवारी का नाम पार्टी के नगर निगम चुनाव के लिए तैयार दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए दौड़ में सबसे आगे के रूप में उभरा था. और आज उनके नाम पर मुहर लग गयी है ।
पूर्वांचली लोगों में काफी लोकप्रिय
मनोज तिवारी को दिल्ली में खासी पैठ रखने वाले पूर्वांचली मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रियता हासिल है. लोकसभा चुनाव में जीत के रूप में प्रारंभिक सफलता उन्हें भाजपा की दिल्ली की राजनीति का एक महत्वपूर्ण चेहरा बना दिया है.
भाजपा दिल्ली में कांग्रेस के सेंट्रल लेवल के नेता अजय माकन और आप के केजरीवाल की टक्कर में किसी लोकप्रिय शख्स को अध्यक्ष बनाना चाहती है. मनोज तिवारी पूर्वांचल से हैं. मनोज तिवारी दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट से सांसद हैं. और पूर्वांचलियों के बीच खासे लोकप्रिय भी हैं.