नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लॉक डाउन समाप्त होने के बाद दिल्ली में हवाई यात्रा शुरू करने को लेकर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड अपनी तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि लॉक डाउन के बाद हवाई यात्रा का आरंभ दिल्ली के टर्मिनल 3 से शुरू की जाएगी। हवाई जहाज से यात्रा करने वाली यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुविधा मुहैया कराने की दृष्टि से एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर डिसइन्फेक्शन तक की सारी व्यवस्था की जा रही है। लेकिन इस बार एयरपोर्ट की व्यवस्था पूरी तरह बदली हुई दिखेगी और अलग अलग एयरलाइंस को अलग चेक-इन काउंटर्स और इंट्री गेट आवंटित किए जाएंगे। ऐसा एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने की दृष्टि से किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एयरपोर्ट के अंदर सभी प्रकार के भोजन और अन्य रिटेल की दुकानें भी खुली रहेंगी जिससे काउंटर पर अचानक भरने वाली संख्या को नियंत्रित किया जा सकेगा। एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए अल्ट्रावायलेट डिसइन्फेक्शन टनेल हाफिज किया गया है। इस चैनल के माध्यम से ही यात्रियों को साथ ही आने वाले बैगेज को भी गुजारा जाएगा।
खबरों में कहा गया है कि विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस के लिए गेट नंबर 1 और 2 आवंटित किए जाएंगे जिसके लिए चेक-इन की दृष्टि से ए बी और सी काउंटर दिए जाएंगे। एयर एशिया इंडिया और एयर इंडिया के पैसेंजर्स के लिए गेट नंबर 3 और 4 निर्धारित की जाएंगी जो चेकिंग के लिए डी ई और एफ काउंटर होंगे। स्पाइस जेट और गोएयर पैसेंजर्स के लिए गेट नंबर 5 से प्रवेश करने की व्यवस्था होगी जिनका चेक इन जी और एच काउंटर पर होगा।
इनके अलावा अन्य घरेलू उड़ानों के पैसेंजर्स के लिए गेट नंबर 5 ही प्रवेश द्वार निर्धारित होंगे जिनके चेक-इन के लिए एच काउंटर निर्धारित किया गया है।
यह भी कहा गया है कि सभी इंटरनेशनल एयरलाइंस के पैसेंजर के लिए गेट नंबर 6 7 और 8 से प्रवेश करने की व्यवस्था होगी जिनके चेक-इन के लिए जे, के, एल और एम काउंटर पर संबंधित एयरलाइंस के कर्मी मदद करेंगे।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की ओर से कहा गया है कि एयरपोर्ट के अंदर खाने-पीने की दुकानें और अन्य रिटेल शॉप्स पर सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी व्यवस्था सख्ती से लागू करने पर बल दिया जाएगा। सभी दुकानों पर खरीद बिक्री की दृष्टि से डिजिटल लेन देन की व्यवस्था ही होगी।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट शुरू करने की चल रही तैयारी से संकेत मिल रहा है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मई के मध्य से कम से कम 25% फ्लाइट को शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने देश के सभी एयरपोर्ट के मैनेजर को अपनी तैयारी शुरू करने को कहा है। अथॉरिटी की ओर से जारी निर्देश में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से निर्धारित गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी एयरपोर्ट्स पर आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है। उक्त निर्देश में यारी संकेत दिया गया है कि प्राथमिक तौर पर हवाई यात्रा केबल मेट्रो सिटीज और कुछ अन्य बड़े शहरों तक सीमित रखी जाएगी।