गुरुग्राम : जिला में आज एक बार फिर 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यहां कुल पॉजिटिव रोगियों की संख्या 63 हो गई है जिनमें से 38 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि 25 लोगों का इलाज चल रहा है. यहां 80 लोग अब भी सर्विलेंस के लिए क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं. आज मिले नए पॉजिटिव मामले में तीन मामले डूंडाहेड़ा से मिले हैं जिनमें से 2 लोगों का संबंध दिल्ली से बताया जाता है. एक व्यक्ति फाइनेंस कंपनी में काम करता है जो दिल्ली के एक पूर्णा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था जबकि दूसरा व्यक्ति दिल्ली लक्ष्मी नगर स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में काम करता है. इसके अलावा गुरुग्राम के न्यू पालम विहार स्थित साहिब कुञ्ज में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने का खुलासा हुआ है.
गुरुग्राम के लोगों के लिए आज सुबह सुखद खबर तब आई जब केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जिले को ऑरेंज जॉन में रखने की सूचना आई लेकिन शाम होते होते लोगों की प्रसन्नता एक बार फिर चिंता चिंता में बदलती नजर आई क्योंकि यहां शुक्रवार शाम तक 6 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आ गए. इनमें से एक महिला न्यू पालम विहार स्थित साहिब कुञ्ज की निवासी है जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
खबर यह है कि उनके परिवार के आठ अन्य लोगों में भी कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं उनकी जांच के लिए भी सैंपल लिया गया है जबकि उनके आसपास रहने वाले एवं उस परिवार के संपर्क में आने वाली 23 लोगों को भी स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस की टीम द्वारा जांच के लिए ले जाया गया है. उक्त कॉलोनी को कंटेनमेंट एरिया घोषित करते हुए एहतियातन पुलिस ने 2 किलोमीटर के दायरे में सील कर दिया है. अब वहां सामान्य गतिविधि प्रतिबंधित रहेगी जबकि केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की अनुमति मिलेगी.
इस खबर से न्यू पालम विहार स्थित आसपास की कालोनियों में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ विभाग ने बताया है कि गुरुग्राम जिला में संक्रमण की आशंका की दृष्टि से वर्तमान में 80 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है जबकि 25 व्यक्ति अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. आज 227 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिए गए जिनमें से 111 लोगों की सैंपल सरकारी लैब के माध्यम से जबकि 116 लोगों के सैंपल सरकार द्वारा अधिकृत प्राइवेट लैब के माध्यम से लिए गए.
विभाग ने बताया है कि 348 लोगों की जांच की रिपोर्ट अभी प्रतीक्षित है ऐसे में कुछ और लोगों के पॉजिटिव होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. यहां अब तक 38 लोग इस बीमारी से छुटकारा पा चुके है. विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 11934 लोगों को सर्विलेंस में 14 दिनों के लिए रखा गया था जिनमें से 8934 लोगों का क्वॉरेंटाइन पीरियड पूरा हो चुका है.