केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया, 18 मई तक रहेगा लागू

Font Size

सुभाष चन्द्र चौधरी 

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार ने एक बार फिर देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए  जारी देशव्यापी लॉक डाउन को 2 सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. केंद्रीय गृह सचिव की ओर से जारी आदेश में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से इसका कड़ाई से पालन करने को कहा गया है.  आदेश में उल्लेख किया गया है कि देश के कई राज्यों में संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण लॉक डाउन को बढ़ाना आवश्यक हो गया था.  इसलिए पूर्व की भांति डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 अगले 2 सप्ताह तक लागू रहेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है जो आगामी 4 मई से अगले 2 सप्ताह के लिए प्रभावी रहेगा और सभी राज्यों में इसका पालन कराने कीजिए 4 पेज की डायरेक्टिव्स भी जारी किए हैं.

 

 आशंका के अनुरूप देश में एक बार फिर लॉक डाउन की अवधि अगले 2 सप्ताह के लिए बढ़ाने का ऐलान किया गया है.  केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला की ओर से जारी इस आदेश में पिछले पहलालॉक डाउन जिनमें 21 दिनों  की अवधि की फिर दूसरा लॉक डाउन जिसे 19 दिनों के लिए 3 मई तक बढ़ाया गया था अब यह अगले 2 सप्ताह तक और बढ़ाया गया.  जाहिर है  यह लॉक डाउन  आगामी 18 मई तक लागू रहेगा.

 

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार को पहले 21 दिन के लॉक डाउन के दौरान ही कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण पाने की उम्मीद थी लेकिन संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ने और दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में तबलीगी जमात  के बड़ी संख्या में जमा होने से पूरे देश में पहले इस संक्रमण ने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को ऐसे समुद्र में खड़ा कर दिया जहां थाह पाना मुश्किल लगने लगा . तबलीगी जमात के सभी राज्यों में फैलने के कारण यह संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा और संक्रमित लोगों की संख्या भी बेतहाशा बढ़ी.  मजबूरन केंद्र सरकार को पुनः 19 दिनों का लॉक डाउन  बढ़ाना पड़ा जिसकी अवधि 3 मई को पूरी होने वाली है.  लेकिन इस दौरान लगातार प्रतिदिन 1500 से लेकर 2000 तक कोविड-19 संक्रमित नए लोग सामने आने लगे और कई राज्यों में स्थिति बेहद खराब होने लगी. 

 

 महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और तमिलनाडु जैसे राज्यों में  संक्रमित  रोगियों की बाढ़ आ गई.  कहा जा रहा था कि कोविड-19 संक्रमण का भारत में अब यह तीसरा पेज है और अब धीरे-धीरे इसका असर कम होने लगेगा लेकिन संक्रमण की रफ्तार कम होने की बजाए बढ़ने लगी और कई राज्यों में स्थिति चिंताजनक तब तक पहुंच गई.  अकेले महाराष्ट्र में 10 498  लोग अब तक सुरंग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मध्यप्रदेश में 2625 दिल्ली में 3515 पंजाब में 585 राजस्थान में 2526 पश्चिम बंगाल में 795 उत्तर प्रदेश में 2211 लोग संक्रमित हो चुके हैं.  इसलिए केंद्र सरकार लॉक डाउन की अवधि को तीसरी बार बढ़ाने के लिए मजबूर हो गई.

 

 बताया जाता है कि देश के कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में गुरुवार को देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सचिव के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समीक्षा में संक्रमण की रफ्तार अब भी तेज होने के संकेत मिले. इसलिए उक्त समिति ने एक बार फिर लॉक डाउन को अगले 14 दिनों के लिए पूर्व की भांति सभी प्रतिबंधों के साथ एक्सटेंड करने का निर्णय लिया. 

 

केंद्रीय गृह सचिव ने 6 पृष्ठों  की विस्तृत गाइडलाइन जारी करते हुए उसके अनुपालन को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.  इसमें यह साफ कर दिया गया है कि  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित रेड जोन ग्रीन जोन एवं ऑरेंज जॉन की परिभाषा के अनुरूप ही गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा. इस गाइडलाइन में कंटेनमेंट जॉन और हॉटस्पॉट निर्धारित करने एवं उसके लिए आवश्यक प्रोटोकॉल भी बताए गए हैं . 

 

गृह मंत्रालय ने इस बार लॉक डाउन को और सख्त बनाने की दृष्टि से सभी राज्य सरकारों के लिए 4 पेज की विस्तृत डायरेक्टिव्स भी जारी किए हैं. 

केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया, 18 मई तक रहेगा लागू 2केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया, 18 मई तक रहेगा लागू 3केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया, 18 मई तक रहेगा लागू 4केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया, 18 मई तक रहेगा लागू 5केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया, 18 मई तक रहेगा लागू 6केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉक डाउन को दो सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया, 18 मई तक रहेगा लागू 7

You cannot copy content of this page