जन धन योजना के सभी लाभार्थियों के खाते में 500 रु जमा कराए गए : उपयुक्त

Font Size

गुरुग्राम, 11 अप्रैल। गुरुग्राम के अमित खत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत जिला में महिला हितग्राहियों के बैंक खातों में इस महीने के रु 500 जमा हो चुके हैं। जनधन खातों की महिला आवश्यकता होने पर ही खातों से यह राशि निकालवाये। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपके खाते में जमा राशि आपके द्वारा कभी भी निकाली जा सकती है। अपने खातों में जमा राशि निकालने के लिए गांव में कार्यरत बैंक मित्र , बैंक द्वारा नियुक्त ग्राहक सेवा केंद्र अथवा एटीएम से पैसा प्राप्त कर सकते हैं । अति आवश्यक होने पर ही बैंक शाखा में आए । जिन्हें बैंक मित्र या एटीएम से राशि निकालने में असुविधा हो रही है, वे अपने बैंक शाखा में जाकर भी पैसा निकाल सकते है ।

उपायुक्त ने कहा कि बैंकों में अभी मनरेगा की राशि, वृद्धावस्था अथवा विकलांग पेंशन योजना, अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं अन्य घोषित योजनाओं के अंतर्गत बैंक खाते में पैसा आना है । अतः समस्त हितग्राहियों से अपील की जाती है कि अति आवश्यक होने पर ही बैंक मित्र के माध्यम से राशि निकाले और राशि लेते वक्त सामाजिक दूरी का अवश्य पालन करें ।
यह ध्यान में आया है कि कुछ लोगों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही है कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत महिला खाताधारकों के खातों में डाली गयी धनराशि को तुरंत निकाल लें अन्यथा धनराशि वापिस हो जाएगी। उपायुक्त श्री खत्री ने सभी से आग्रह किया है कि कृपया इस तरह की अफवाहों पर कतई ध्यान न दें, जरूरत के अनुसार ही एटीएम, बैंक मित्र अथवा बैंक से अपनी राशि निकालें और अनावश्यक रूप से भीड़- भाड़ में शामिल होने से बचे । भीड़ में शामिल होने से आपको कोरोना वायरस महामारी का खतरा हो सकता है|

उन्होंने कहा कि जिन हितग्राहियों के जनधन एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत खाते मे राशि आ चुकी है, वह उनके खाते में सुरक्षित है और वे अपने जरूरत के हिसाब से कभी भी पैसा निकाल सकते हैं ।

You cannot copy content of this page