निःशुल्क श्रवण यंत्र देना नया जीवन देने जैसा : लालबाबू

Font Size

द प्रजनोपाया फाउंडेशन चेरिटेबल सोसाइटी का एक प्रयास 

चिरैया क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को मिली सुनने व समझने की आधुनिक सुविधा 

पताही, संवाद सहयोगी : पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित पताही पूर्वी पंचायत में नई दिल्ली की संस्था, द प्रजनोपाया फाउंडेशन चेरिटेबल सोसाइटी के तत्वाधान में श्रवण सुधार एक प्रयास कार्यक्रम के तहत बहरे लोगों के लिए निःशुल्क जाच चिकित्सा शिविर व मुफ्त यंत्र वितरण शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। उक्त शिविर का उद्घाटन चिरैया क्षेत्र से भाजपा बिधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता ने किया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच करवाया और उसके बाद सौ से अधिक लोगों को मुफ्त श्रवन यंत्र का वितरण किया गया.

 

शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए चिरैया के भाजपा बिधायक लालबाबु प्रसाद गुप्ता ने कहा की इस तरह के आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद देता हूँ.  उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से सुदूर देहाती क्षेत्र के लोगों के बीच मुफ्त में चिकित्सकीय जांच के बाद श्रवन यंत्र मुहैया कराना  सराहनीय कदम है. इस क्षेत्र के  निस्सहाय व गरीबी से जूझ रहे लोगों को सुनने व समझने की सुविधा प्रदान करना इन्हें नया जीवन देने जैसा है.  यह बरसों से अथक प्रयास के बाद संभव हो पाया है . दिल्ली की संस्था द प्रजनोपाया फाउंडेशन चेरिटेबल सोसाइटी निशित रूप से साधुवाद के पात्र हैं.

 

विधायक ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही सही मायने में सच्ची मानवता व धर्म की सेवा करना है.  कार्यक्रम में आडियोलॉजिस्ट डॉक्टर विश्वजीत विष्ण ने कहा कि मेरी संस्था पूरे देश में घूम-घूमकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए संकल्पित है.  इस अवसर पर डॉक्टर रौशन सिंह, शिविर के आयोजक अरुण कुमार सिंह ,भाजपा अध्यक्ष अशोक सिंह , स्थानीय मुखिया कृष्णमोहन कुमार, ,प्रकाशचंद्र बादल ,भूषण सिंह ,ललन सिंह, रामनारायण सिंह ,कृष्णा कौशिक, ब्रजभूषण सिंह, विशाल सिंह ,सुभाष पांडेय, शत्रुघ्न सिंह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page