नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण रूपी अंधकार से देश को प्रकाश की ओर ले जाने की सांकेतिक एकजूटता प्रदर्शित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बाजे पूरे देश ने अद्भुत एकता का प्रदर्शन किया। देश की राजधानी दिल्ली , एनसीआर के शहर गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद सहित देशभर में लोगों ने दीप और मोमबत्ती जलाकर दुनिया को इस लड़ाई में मजबूती से खड़े होने का अनोखा संदेश दिया। दीपवाली की तरह केवल 9 मिनट तक आयोजित इस दीपोत्सव में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति , सभी केबिनेट मंत्री, आम नागरिक , प्रशासनिक , पुलिस अधिकारी , डॉटर , स्वास्थ्य कर्मी सहित सभी इस संक्रमण के खिलाफ प्रकाश जलाते दिखे। गुरुग्राम कैसे शहर में लोगों ने लॉक डाउन के 11 वें दिन मिली इस छूट का अपने घरों से ही आनद लिया और इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की। लोगों ने सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो भी खूब शेयर किए। कोरोना से सीधा मुकाबला कर रहे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस और अन्य प्रोफेशनल्स के कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपने वीडियो संदेश के माध्यम से अपील की थी और लोगों ने उनके संदेश पर अक्षरशः अमल किया।
प्रधानमंत्री की इस अपील का असर इतना अद्भुत होगा इसका अंदाजा किसी को नहीं था लेकिन यह क्षण देश के इतिहास में ऐसे अवसर के रूप में अंकित हो गया जिसकी चर्चा सदियों तक होती रहेगी। कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने वाले इस महा अभियान में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति ने भी दिल्ली में हिस्सा लिया। राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में और उप राष्ट्रपति ने अपने निवास पर दीप प्रज्वलित कर लोगों को संदेश दिया।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, रविशंकर प्रसाद , नितिन गडकरी ,अश्विनी चौबे, मु़ख्तार अब्बास नकवी, कई राज्यों के सीएम और भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन सहित कई बीजेपी नेताओं ने भी अपने अपने घरों में दीप जलाकर इस लड़ाई में एकता का संदेश दिया।
इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने लोगों का धन्यवाद दिया और कहा कि एकजुटता के इस संदेश से कोरोना निश्चित रूप से परास्त होगा। उधर केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जिस तरह लोगों ने आज पीएम मोदी के आह्वान पर एकजुटता का परिचय दिया है उससे साफ हो गया है कि लोग प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना को हराने के प्रयास के साथ हैं।
इस बीच राजधानी दिल्ली के कई भागों में रविवार को दीपावली सा नजारा दिखा। राजधानी दिल्ली में तो लोगों ने 9 मिनट से अधिक समय तक घरों में लाइट ऑफ रखा। कई जगह तो लोगों को आतिशबाजी करते देखा गया
गुरुग्राम में भी लोगों ने खास तैयारी कर रखी थी। रात्रि के 9:00 बजते ही सभी अपने घर के बाहर पोर्टिको में या फिर छत पर आ गए और सभी ने दीपावली की तरह दीप जलाए और मोमबत्ती से शहर को प्रकाशित कर दिया । इस दीपोत्सव में बच्चे बूढ़े महिला और पुरुष सभी इस कदर शामिल हुए और प्रोत्साहित दिखे की मानो कोरोना को पूरी तरह परास्त करने की ठान ली हो।
गुरुग्राम में जिला उपायुक्त अमित खत्री ने भी लोगों से दीप जलाकर कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने की अपील की थी ।इसका असर शहर और ग्रामीण क्षेत्र में स्पष्ट दिखा। आम नागरिक के साथ-साथ सभी डॉक्टर्स स्वास्थ्य कर्मी यहां तक कि पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी भी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर ही मोमबत्ती या फिर अपने टॉर्च जलाकर मजबूत संदेश देते दिखे। लोगों में अंधकार से प्रकाश में आने की छटपटाहट दिखी। लोग अब लॉक डाउन से परेशान हो चुके हैं लेकिंन कोरोना वायरस संक्रमण को पराजित करने के लिए घोषित इस अवधि का उल्लंघन भी नही करना चाहते हैं। आशा और उम्मीदों का उफान साफ दिखा।
अस्पतालों में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी , सड़क पर दिन रात ड्यूटी करते पुलिस कर्मी व अधिकारी 24 घंटे काम मे लगे हुए हैं और हर कीमत पर कोरोना को दफनाना चाहते हैं। सम्भव है इन्हीं दृष्टिकोण से गुरुग्राम के सदर थाने की पुलिस भी ड्यूटी स्थल से ही प्रकाश जला कर लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश देते नजर आए।