Font Size
चंडीगढ़, 11 फरवरी : हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 2 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव, हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक संसाधन एवं सूचना विभाग के प्रधान सचिव वी.उमाशंकर को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा अंकुर गुप्ता के अधिकारिक टूर की अवधि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव का कार्यभार सौंपा गया है।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक और सचिव विजय सिंह दहिया को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।