सुभाष चंद्र बोस जयन्ती पर 15 सौ स्कूली बच्चों ने 551 फिट लंबा तिरंगा झंडा के साथ निकाली भव्य यात्रा, कई पूर्व सैनिक अधिकारी भी शामिल

Font Size

तिरंगा यात्रा को हरियाणा युवा आयोग के चैयरमैन यादवेन्द्र सिंह संधू ने दिखाई हरी झण्ड़ी

शहीद भगत सिंह के पौत्र हैं यादवेन्द्र सिंह

गुरूग्राम :- विभिन्न सामाजिक संगठनों  द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयन्ती पर गुरूग्राम के इतिहास में पहली बार 551 फीट लम्बे तिरंगे ध्वज को लेकर भव्य यात्रा निकाली गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 1500 बच्चों समेत शहर के विभिन्न संगठनों के सैकड़ो राष्ट्रभक्त शामिल हुए। यात्रा का शुभारंभ हरियाणा युवा आयोग के निदेशक शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह संधू ने हरी झण्ड़ी दिखाकर किया।

सुभाष चंद्र बोस जयन्ती पर 15 सौ स्कूली बच्चों ने 551 फिट लंबा तिरंगा झंडा के साथ निकाली भव्य यात्रा, कई पूर्व सैनिक अधिकारी भी शामिल 2


गुड़गांव के इतिहास में पहली बार 551 फीट लम्बे तिरंगे ध्वज को लेकर भव्य याञा का आयोजन किया गया। आज भीमनगर रामलीला मैदान में दो दर्जन संगठनों जिसमें अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल , संस्कृति के सारथी, राजपूताना स्पोर्टस फाऊण्ड़ेशन, नमो सेना हरियाणा , क्राइम फ्री इण्ड़िया फोर्स , सुदर्शन राष्ट्र निर्माण , मेजर दीन दयाल स्मृति न्यास , आर ड़ब्ल्यू ए अशोक विहार , संतोंष सेवा संस्थान , आल इण्ड़िया स्पोर्ट एण्ड कल्चरल फैड़रेशन, शिव सेना, बजरंग दल , विहिप , शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड, गुरूग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति , मानवता फाउंडेशन, भारत माता वाहिनी, राष्ट्रीय हिन्दू संघ, मंथन जनसेवा समिति,फरिश्ते ग्रुप , दीपशिखा एन जी ओ, हिन्दू भगवा वाहिनी तथा अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल युवा मोर्चा जैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एकञ हुए ।


नगर के दर्जनों स्कूल जिनमें एच् एम सीनियर सेकंडरी स्कूल ,राजीव गांधी हाई स्कूल राजेन्द्रा पार्क , संस्कार भारती स्कूल , विवेकानंद पब्लिक स्कूल गढी , माउंट स्कूल, हैप्पी मॉडल स्कूल विवेकानंद ग्लोबल स्कूल सैक्टर 7 ,,कमल पब्लिक स्कूल, एच एस एम पब्लिक स्कूल ,विश्व भारती स्कूल हैप्पी मॉडल स्कूल पटौदी चौक ,जियान इंटरनेशनल स्कूल ,ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल ,सूरज पब्लिक स्कूल ,आर्शा पब्लिक स्कूल तथा कर्नल पब्लिक स्कूल के 1200 से भी अधिक बच्चे जोरदार देशभक्ति के नारे लगाते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुँचे। राजपूताना स्पोर्ट फाऊण्ड़ेशन के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान जी तथा नमो सेना हरियाणा के अध्यक्ष गगनदीप चौहान 551 फीट लम्बे तिरंगे ध्वज को अपने साथियों के साथ नीमराणा राजस्थान से सम्मानपूर्वक लेकर पहुँचे।

सुभाष चंद्र बोस जयन्ती पर 15 सौ स्कूली बच्चों ने 551 फिट लंबा तिरंगा झंडा के साथ निकाली भव्य यात्रा, कई पूर्व सैनिक अधिकारी भी शामिल 3
सुभाष चंद्र बोस जयन्ती पर 15 सौ स्कूली बच्चों ने 551 फिट लंबा तिरंगा झंडा के साथ निकाली भव्य यात्रा, कई पूर्व सैनिक अधिकारी भी शामिल 4
सुभाष चंद्र बोस जयन्ती पर 15 सौ स्कूली बच्चों ने 551 फिट लंबा तिरंगा झंडा के साथ निकाली भव्य यात्रा, कई पूर्व सैनिक अधिकारी भी शामिल 5
सुभाष चंद्र बोस जयन्ती पर 15 सौ स्कूली बच्चों ने 551 फिट लंबा तिरंगा झंडा के साथ निकाली भव्य यात्रा, कई पूर्व सैनिक अधिकारी भी शामिल 6


याञा को हरी झण्ड़ी दिखाकर शुरूआत करते हरियाणा युवा आयोग के चैयरमैन तथा शहीद भगत सिंह के पौत्र यादवेन्द्र सिंह सन्धू ने कंहा कि “नेताजी सुभाष चंद्र बोस” भारतीय इतिहास के ऐसे व्यक्तित्व हैं, जो प्रकृति से साधु, ईश्वर भक्त तथा तन एवं मन से एक महान देशभक्त थे और नेता ऐसे कि आज भी एकमात्र उन्हें ही नेताजी के नाम से जाना जाता है। आज जब देश में नेता शब्द की गरिमा घटी है, समाज में नेता का मतलब भ्रष्ट समझा जाता है। ऐसे में देश के असली नेता,”नेताजी सुभाष चंद्र बोस” का स्मरण होता है, जो देश के वास्तविक नेता थे।


नेता जी के गनर जगराम भी इस आयोजन मे शामिले रहे । शहिदे आजम भगत सिंह के पोत्र यादवेंद्र सिंह सन्धु ने झण्डी दिखा कर रवाना किया। यात्रा में महानगर में रहने वाले रिटायर्ड सैनिक अधिकारी भी शामिल हुए जिनमें ,1971 युद्ध में शामिल रहे कर्नल आर सी चड्डा ,कर्नल कंवर भारद्वाज ,कर्नल संतपाल राघव , सूबेदार मेजर रामनिवास शर्मा के नाम प्रमुख हैं। इनके अलावा लगभग 50 पूर्व सैनिक भी यात्रा में शामिल हुए ।


समाज के अग्रणी प्रबुद्ध नागरिकों में हरि याणा कला परिषद के पूर्व निदेशक अजय सिंघल , स्टारैक्स यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ अशोक दिवाकर, जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण भारद्वाज , पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर प्रवीण चन्द्रा वशिष्ठ, बोधराज सीकरी , अभय जैन , अनिल कश्यप भी अपने सैकड़ों साथियों के साथ शामिल हुए। यात्रा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ ही यातायात पुलिस की अतिरिक्त मौजूदगी रही। साथ ही निजी अस्पतालों की दो एम्बुलैंस भी साथ रही । बीस से अधिक स्थानों पर पुष्प वर्षा तथा खाद्य सामग्री वितरित कर स्वागत किया गया।


यात्रा का संचालन संस्कृति के सारथी के अध्यक्ष रामबहादुर सिंह तथा अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल ने संयुक्त रूप से किया तथा मुख्य रूप से नरेन्द्र चौहान, ड़ा. धर्मेन्द्र यादव, चेतन शर्मा , गगनदीप चौहान , वेद सैनी, अतर सिंह सन्धू , अनिल आर्य, अर्जुन वशिष्ठ, सत्यप्रताप , गिरीश सिंगला , मदन सोनी , आर पी सिंह चौहान , आदर्श वर्मा, के सी मनचन्दा, गौतम सैनी, गौरव अरोरा , रतनलाल रोहिल्ला , राजेश अवस्थी, सुदीप सिंह राठी , प्रतीक अहलूवालिया , पूनम भटनागर, विक्रम चौहान , अतर सिंह संधू , दीपक जासौरिया , श्याम भारद्वाज , अरूण चतुर्वेदी , दीपक वशिष्ठ , दिनेश भारती ,राजेश अवस्थी, अभिषेक गौड़, मीनाक्षी रिषी एडवोकेट ,सुमित कपूर , संध्या सैनी , पिंकी शर्मा, ब्रजेश सिसौदिया, प्रदीप गौतम ,शरद सिंह सौलंकी, समाजसेवी मीनाक्षी सक्सेना, लाड़ो कटारिया , वीणा गौरई; शम्मी अहलावत ; मीनू शर्मा , गीता कश्यप , सिया शर्मा , मीनाक्षी जासौरिया , पिंकी शर्मा, राकेश कुमार सिंह, अक्षय रोहिल्ला , जसबीर कटारिया , सन्दीप समेत सैकड़ों राष्ट्रभक्तों ने हिस्सा लिया।


राष्ट्रीय प्रभारी
अखिल भारतीय हिन्दू क्रांति दल
9910169790
7982011697

You cannot copy content of this page