– मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई कुल 12 समस्याओं में से 8 समस्याओं का मौके पर निवारण
– 5 साल से ज्यादा पुराने डीजल ऑटो गुरुग्राम की सड़कों से चरणबद्ध तरीके से हटाए जाएंगे, इन ऑटो रिक्शा को ई-रिक्शा से रिप्लेस किया जाएगा परंतु ऑटो चालकों को ही दी जाएंगी ई रिक्शा
– पटेल नगर में हाईटेंशन वायर को जल्द हटाया जाएगा, अगली बैठक में जांच कमेटी रखे की रिपोर्ट
– गुरुग्राम में बनेगी इंटनेशनल फूल मंडी, सेक्टर 52 में 8 एकड़ भूमि चयनित की गई है। इसकी प्लानिंग बन चुकी है
– गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित करने के लिए सीएम ने अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट, ट्रांसपोर्टरों की पहचान करके उठे ट्रांसपोर्ट नगर में आवंटित की जाएंगी दुकाने
– गुरुग्राम ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी भृष्टाचारी अधिकारियों को नहीं जाएगा बख्सा, राज्य को करप्शन फ्री बनाने का हमारा एजेंडा पहले से जारी, इसे और प्रभावी बनाया जाएगा
– धान की फिजिकल वेरिफिकेशन पर बोले सीएम मनोहर लाल, कहा कि जहां सही आंकड़े नही मिले, वही वेरिफिकेशन कराई जा रही है
– ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों की विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए गए है, 4 जिलों नामतः नूह, चरखी दादरी, भिवानी, पलवल और झज्जर जिलों की एक पूरी बेल्ट ज्यादा प्रभावित