गुरूग्राम। जिला स्तर पर इस बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 6 से 8 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इस महोत्सव को गरिमामयी ढंग से मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने आज इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की तथा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के भव्य आयोजन में जिला की धार्मिक संस्थाएं अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें। इसमें सहभागिता करने की इच्छुक संस्थाएं नगराधीश कार्यालय में संपर्क कर सकती हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस जिला स्तरीय समारोह को सफल बनाने के लिए पूरी तन्मयता के साथ काम करें और आमजन को भी इस समारोह से जोड़ने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि गीता एक ग्रंथ है जो हमे जीवन जीने की कला सिखाता है। इसके साथ ही यह हमारे जीवन को तनावमुक्त बनाकर हमें लाइफ मैनेजमेंट के कौशल सिखाता है। इस ग्रंथ के माध्यम से हम स्थाई खोज व प्रसन्नता खोज सकते हैं। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के साथ ही इसके आयोजन का उद्देश्य पूर्ण हो पाएगा।
बैठक में बताया गया कि गीता महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा उनकी योजनाओं पर आधारित स्टाॅल लगाई जाएगी। इसके अलावा, विभिन्न संस्थाओं द्वारा गीता पर आधारित स्टाॅल भी एग्जीबिशन का हिस्सा होंगी। समारोह में सेमिनार व गोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इस सेमीनार में वक्ताओं द्वारा गीता के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला जाएगा, जिसमें सबसे महत्त्वपूर्ण जीवन में गीता की उपयोगिता से जुड़े विषय रखे गए हैं। समारोह के अंतिम दिन विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। आज आयोजित बैठक में इस्काॅन, जीओ , गीव गीता नामक संस्थाओं से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया और समारोह को पिछले वर्षों से ज्यादा भव्य बनाने को लेकर अपने सुझाव दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने अपने विभागों की स्टाॅल को आकर्षक बनाने के लिए रचनात्मक ढंग से प्रयास करें तथा विभाग की विभिन्न स्कीमों के बारें में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देने के लिए विशेषज्ञों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और प्रचार सामग्री भी स्टाॅल में लगाएं। उन्होंने बैठक में सफाई व्यवस्था से लेकर स्टाॅल लगाए जाने व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति सहित विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर नगराधीश मनीषा शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारीगण व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिला में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन 6 से 8 दिसंबर तक
Font Size