गुडग़ांव : श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाली ट्रेड यूनियन काउंसिल की बैठक का आयोजन श्रमिक संगठन इंटक के अध्यक्ष अमित यादव की अध्यक्षता में शनिवार को इंटक के कार्यालय में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में काउंसिल से जुड़े सदस्य शामिल हुए। बैठक में आगामी 8 जनवरी को घोषित देशव्यापी हड़ताल की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में चल रहे श्रमिक विवादों पर भी खुलकर चर्चा की गई। सदस्यों ने बताया कि अधिकांश प्रतिष्ठानों में कंपनी प्रबंधन श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ा रही हैं। श्रमिकों को परेशान किया जा रहा है। होण्डा के अस्थायी श्रमिक पिछले 25 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते कोई समझौता नहीं हो पा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए सभी श्रमिक संगठन श्रमिकों से संपर्क करेंगे।
बैठक में यह निर्णय लिया कि आज रविवार को कमला नेहरु पार्क में सभी श्रमिक संगठनों की बैठक होगी, जिसमें श्रमिकों से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श कर भावी रणनीति की घोषणा की जाएगी। बैठक में काउंसिल के अनिल पंवार, जसपाल राणा, सतबीर सिंह, कुलदीप जांघू, श्रवण कुमार, एसएन दहिया, अजय कुमार, धीरेंद्र गुप्ता, सतीश धानिया, मुकेश कुमार व राकेश बैरवा शामिल रहे।