Font Size
जहानाबाद। पटना-गया रेलखंड में इन दिनों बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों के खिलाफ आरपीएफ का अभियान तेजी के साथ संचालित हुआ। तकरीबन दो महीने में कोई ऐसा कोई दिन नहीं था जिस दिन आरपीएफ के लोगों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए लोगों को नहीें पकड़ा। हालांकि इस अभियान का एक महीने तक कोई असर नहीं दिखा। यही कारण है कि प्रत्येक दिन दर्जन भर से अधिक यात्री पकडे़ गए। हालांकि अवैध ढंग से यात्रा कर रहे लोगों की भी कम फजीहत नहीं हुई। जुर्माने के रुप में तो अधिक पैसे नहीं देने पड़े लेकिन एक तो वे दिन भर पुलिस के साथ घूमते रहे और उन्हें जहानाबाद से लेकर पटना तक का चक्कर काटते रहे। कई ऐसे लोग भी पकड़े गए जो महिला बोगी में यात्रा कर रहे थे। आरपीएफ के इस अभियान के पहले वे आराम से किसी भी बोगी में यात्रा कर ले रहे थे। उन्हें कोई पूछने वाला नहीं था। इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह के नेतृत्व में चाकंद से लेकर नदवां स्टेशन तक यह अभियान चलाया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरपीएफ के संचालित अभियान में अप डायरेक्शन एवं डाउन डायरेक्शन सवारी तथा एक्सप्रेस गाड़ियों में से लोग पकड़े गए थे। वे लोग पूर्ण रुप से अवैध यात्रा कर रहे थे। श्री सिंह ने बताया कि दो महीने के भीतर महिला बोगी में यात्रा कर रहे 231 लोगों को पकड़ा गया। उनलोगों से जुर्माने के रुप में 34 हजार एक सौ रुपये की वसूली हुई। ट्रेन के पायदान, बफर एवं छत पर यात्रा करते भी 156 लोगों को पकड़ा गया। उनलोगों से भी 20400 रुपये जुर्माने के रुप में वसूले गए। इस प्रकार कुल 387 अवैध यात्रियों को पकड़ा गया और उनलोगों से जुर्माने के रुप में 54500 रुपये की वसूली हुई।