Font Size
मुजफ्फरनगर। जिले के सलारपुर गांव के पास एक इस्पात कारखाने में विस्फोट होने से आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि रविवार को फैक्टरी में अचानक बॉयलर फट गया जिससे आठ मजदूर घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच, सहायक श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी ने फैक्टरी का दौरा किया और बताया कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।