चंडीगढ़ । मनोहर लाल खट्टर आज राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा है कि भाजपा को जेजेपी और छह विधायक का समर्थन प्राप्त है और हम विधायक कांडा का समर्थन नहीं लेंगे। साथ ही सरकार में एक उप मुख्यमंत्री बनाएंगे। इससे पहले भाजपा विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज चंडीगढ़ में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से मनोहर लाल खट्टर को पुनः भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री रवीशंकर प्रसाद और भाजपा महासचिव अरुण सिंह बतौर पर्यवेक्षक मौजूद थे ।
चंडीगढ़ में आयोजित भाजपा विधायक दल की बैठक में मनोहरलाल खट्टर चुन लिए गए हैं। केन्द्रीय मंत्री रविशंकर ने खट्टर को मिठाई खिलाकर बधाई दी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) के बीच गठबंधन बनने के बाद आज मनोहर लाल खट्टर राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) के समर्थन वाली सरकार बनना तय है। संभावना है कि भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर रविवार दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिवाली के बाद नया मंत्रिमंडल गठित किया जा सकता है।