Font Size
नयी दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से उनके आवास पर मुलाकात की और भाजपा को समर्थन देने की पेशकश की।
भाजपा नेता जवाहर यादव ने यह जानकारी दी। ये तीन विधायक धर्मपाल गोंडन, नयनपाल रावत और सोमबीर सांगवान हैं।
यादव विधायकों के साथ थे। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार को समर्थन देने के इरादे से ये तीनों निर्दलीय विधायक जे पी नड्डा के घर पहुंचे।’’
उन्होंने कहा कि बादशाहपुर विधानसभा सीट से जीतने वाले निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद भी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं।
पृथला सीट से निर्दलीय विधायक रावत ने कहा, ‘‘हमलोग यहां हरियाणा में खट्टर सरकार को अपना समर्थन देने के लिये आये हैं।’’