गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव में जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मॉडल व सखी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। सखी मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी, वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी व पोलिंग अधिकारी सभी महिलाएं होंगी तथा मॉडल बूथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि जिला के बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन मॉडल बूथ तथा पटौदी विधानसभा क्षेत्र में एक मॉडल बूथ बनाया जाएगा, जबकि सोहना तथा गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र में दो-दो मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पटौदी विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर-85 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) दायां कक्ष को मॉडल मतदान केन्द्र बनाया जाएगा। इसी प्रकार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर-258 अमेटी इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-46 तथा बूथ नंबर-259 व 259ए दिल्ली पब्लिक स्कूल सैक्टर-47 तथा बूथ नंबर- 280 पाशियो क्लब निरवाना कंट्री सैक्टर-49 को मॉडल मतदान केन्द्र बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर-237 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चकरपुर तथा बूथ नंबर-248 पाइन क्रैस्ट प्राइमरी स्कूल डीएलएफ फेज-1, ब्लॉक-बी को मॉडल बूथ बनाया जाएगा। इसी प्रकार सोहना विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर-111 एशियन पब्लिक स्कूल सोहना (दायां कक्ष) तथा बूथ नंबर-114, एशियन पब्लिक स्कूल सोहना (बायां कक्ष) को मॉडल बूथ बनाया जाएगा। इन बूथों पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम जैसे- साइन बोर्ड लगवाना, दिव्यांगो के लिए व्हील चेयर, मतदाता सुविधा केंद्र तथा बूथ का सौंदर्यीकरण सहित कई इंतजाम किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सोहना विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र नंबर-96 सैनी धर्मशाला के बांये कक्ष तथा बूथ नंबर-100 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय सोहना के दाएं कक्ष में सखी मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इसी प्रकार पटौदी विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर-90 पटौदी के सामुदायिक केंद्र के दाएं कक्ष तथा बूथ नंबर-132 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बाल) मानेसर के दाएं कक्ष को सखी बूथ बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर-234 व बूथ नंबर-235 को महिला मतदान केंद्र बनाया जाएगा। बूथ नंबर-234 राजकीय प्राइमरी स्कूल सैक्टर-15 पार्ट-1 के दांये कक्ष तथा बूथ नंबर-235 राजकीय प्राइमरी स्कूल सैक्टर-15 पार्ट-1 के बांये कक्ष को सखी बूथ बनाया जाएगा। इसी प्रकार, गुडग़ांव विधानसभा क्षेत्र में बूथ नंबर-62 डीएवी पब्लिक स्कूल सैक्टर-14 तथा बूथ नंबर-71 राजकीय द्रोणाचार्य महाविद्यालय गुरुग्राम को सखी बूथ बनाया जाएगा।
जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में मॉडल व सखी मतदान केंद्र बनाए जाएंगे
Font Size