Font Size
गुरूग्राम। आज गुरूग्राम के चैधरी सुरेंद्र सिंह मैमोरियल क्रिकेट पवेलियन में 73वें स्वतन्त्रता दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को देशभक्ति से परिपूर्ण बना दिया। उमस भरी गर्मी भी बच्चों के जज्बे को कम नहीं कर पाई। इस समारोह में हरियाणा सरकार के वित मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रसन्न होकर कैप्टन अभिमन्यु द्वारा सभी प्रतिभागी स्कूलों के बच्चों के लिए 2 लाख रूपये तथा पुलिस विभाग की टुकड़ियों को 2 लाख रूपये की राशि पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की गई और 16 अगस्त को जिला के सभी विद्यालयों में छुटटी की घोषणा की। इसके अलावा, समारोह में वित्त मंत्री द्वारा प्रतिभागी बच्चों को देशभक्ति से ओत प्रोत फिल्म भी दिखाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत तबला वादन से किया गया। तबला गुरू श्री सार्थक कुमार मोहंती ने अपने शिष्यों क्रिशय भारद्वाज , केशव पाॅल, दर्रापुरी, आयुष मुखर्जी , आदिश पांडेय और आयुष सावडेकार के साथ तबला वादन कर उपस्थित दर्शकों को मोहित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे प्रथम स्थान आरबीएसएम स्कूल भौंडसी को मिला जिन्होंने ‘भारत सोने की चिड़िया‘ विषय पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। दूसरे स्थान पर राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा रहा जिन्होंने हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया। तीसरा स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को मिला। इन विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण तथा स्वच्छता पर आधारित रागिनी प्रस्तुत की गई थी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने जोश से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छंटा बिखेरी। सांस्कृृतिक कार्यक्रमों का आगाज एक्रोबैटिक्स योगा के हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत करके किया गया। सैक्टर-4 हुडा जिमखाना क्लब के योगा सैंटर के बच्चों ने कलाबाजी प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया। यह कार्यक्रम योगा एक्सपर्ट पूनम बिमरा तथा योगा कोच अजीत के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था।
आज आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत श्लोका फाउंडेशन द्वारा ‘वंदे मातरम्‘ गीत पर आधारित प्रस्तुति से किया गया। अगला कार्यक्रम आरबीएसएम स्कूल भौंडसी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसका थीम था ‘भारत सोने की चिड़िया‘। इसके बाद गुरूनानक गल्र्स हाई स्कूल, माडूमल कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, वैदिक कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , तथा एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भंगडे़ की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। राजकीय विद्यालय सैक्टर-4/7, राजकीय विद्यालय कादीपुर, राजकीय विद्यालय अर्जुन नगर, राजकीय विद्यालय भीमनगर के विद्यार्थियों द्वारा कालबेलिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा के विद्यार्थियों द्वारा जल संरक्षण तथा स्वच्छता पर आधारित रागिनी प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में अंतिम प्रस्तुति हरियाणवी डांस की थी जिसे राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुशांत लोक, सैक्टर-43 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। आज आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित समस्त दर्शकों को जल संरक्षण को लेकर शपथ भी दिलवाई गई।
समारोह में बच्चों द्वारा पीटी. शो व लेजियम शो का भी प्रदर्शन किया गया। बैंड व पी टी शो पर धुन ग्लोबल स्कूल, देव समाज व गुरूनानक स्कूल के छात्रों द्वारा दी गई। समारोह का समापन राजकीय महाविद्यालय सैक्टर-14 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए राष्ट्रीय गान से किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में परेड टुकडियों द्वारा भव्य व आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी गई। समारोह में एसीपी उषा कुंडु को उत्कृष्ट मार्च पास्ट करने के लिए सम्मानित किया गया। परेड टुकडियों में पहला स्थान गुरूग्राम महिला पुलिस की टुकड़ी को मिला जिसका नेतृत्व कर रही थी एसआई सविता। दूसरा स्थान एनसीसी सीनियर डिवीजन की टुकड़ी तथा तीसरा स्थान गुरूग्राम महिला पुलिस की टुकड़ी को मिला। एनसीसी सीनियर डिवीजन की टुकड़ी को बैस्ट मार्च पास्ट के लिए कैप्टन उमंग भारद्वाज ट्राॅफी भेंट की गई।