चंडीगढ । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला की पत्नी स्नेहलता का रविवार को गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी के एक नेता ने इसकी जानकारी दी। स्नेहलता 81 साल की थी। इंडियन नेशलन लोकदल के वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी की स्थिति आज दिन में नाजुक हो गयी थी जब उन्हे अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था।
उन्होंने बताया कि स्नेहलता के निधन के वक्त उनके पति चौटाला उनके पास मौजूद नहीं थे क्योंकि वह शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में जेल की सजा काट रहे हैं ।
दोपहर बाद तीन बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री चौ. ओमप्रकाश चौटाला की पेरोल के लिए भी परिवार प्रयास कर रहा है। इस संबंध में जेल प्रशासन को सूचना भेज दी गई है। मालूम हो कि ओमप्रकाश चौटाला और उनके बड़े बेटे अभय चौटाला जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे हैं।