Font Size
चंडीगढ़ । हरियाणा के सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो ने जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय पानीपत के अधीक्षक नरेन्द्र दहिया, चालक अनूप और भजन पार्टी सदस्य मुनि राम को ड्यूटी में कोताही बरतने के चलते तुरंत प्रभाव से निलम्बित करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि सिरसा में आयोजित श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के राज्य स्तरीय समारोह में इन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन इन्होंने सही ढंग से अपनी ड्यूटी का पालन नहीं किया।