कुलदीप विश्नोई के घर पर इनकम टैक्स का छापा, लम्बी पूछताछ

Font Size

आयकर विभाग ने बिश्नोई परिवार पर कसा शिकंजा

कुलदीप बिश्नोई व भव्य बिश्नोई से आमने-सामने बैठाकर की पूछताछ
इनकम टैक्स दर्ज करवा सकता है बिश्नोई परिवार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज

नई दिल्ली/हिसार। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल के बेटे व आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई के परिवार की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। बिश्नोई परिवार के खिलाफ 4 दिन से जारी आयकर विभाग की कार्रवाई अब उनके राजोकरी स्थित फार्म पर केंद्रित हो गई है।
आयकर विभाग की टीम हिसार से कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को साथ लेकर उनके दिल्ली स्थित फार्म पर पहुंची और दोनों पिता-पुत्र को आमने-सामने बैठाकर उनसे पूछताछ कर रही है।
आयकर विभाग की टीम लगभग 5:00 बजे भव्य बिश्नोई को लेकर फार्म पर आई थी और खबर लिखे जाने तक दोनों से पूछताछ चल रही थी। जल्दी बिश्नोई परिवार के खिलाफ आयकर विभाग केस दर्ज को आ सकता है और उस एफआईआर के आधार पर ईडी उनको हिरासत में भी ले सकती है।
कुलदीप बिश्नोई के दिल्ली स्थित राजोकरी फार्म व हिसार के सेक्टर 15 स्थित आवास पर लगभग 75 घंटे तक चली आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद उनके बेटे भव्क्ष बिश्नोई को साथ लेकर आयकर विभाग की टीम दिल्ली पहुंची।हिसार में हुई कार्रवाई और जांच के बारे में आयकर विभाग की टीम ने मीडिया को कोई जानकारी नहीं दी।
सूत्रों ने बताया कि भव्य बिश्नोई से रात को 3:00 बजे तक आयकर विभाग की टीम ने पूछताछ की और आज सुबह भी उनसे कुछ सवालों के जवाब मांगे। मामले को हैंडल कर रहे उच्चाधिकारियों से बातचीत करने के बाद भव्य बिश्नोई को दिल्ली ले जाने का फैसला किया गया
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने एक बड़े लेन-देन के साथ में भव्य बिश्नोई को अटैच पाया है। इस मामले में शाम तक केस दर्ज हो सकता है। विस्तृत जानकारी आयकर विभाग प्रेस कॉन्फ्रेंस या प्रेस नोट जारी करके देगा ।
पता चला है कि आयकर विभाग ने जब कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई से व्यापारिक लेन-देन के बारे में अलग-अलग बात की तो कुलदीप बिश्नोई और भव्य के आपस में बयान नहीं मिल रहे थे।
अब आयकर विभाग की टीम कुलदीप विश्नोई और भव्य बिश्नोई को आमने-सामने बैठाकर दिए गए जवाबों पर क्रॉस जवाब मांग रही है।
सूत्रों का कहना है कि भव्य ने की थी कोई बड़ी डील।
डिफॉल्टर घोषित हो चुके एक बड़े जूलर्स से मामले के तार जुड़ रहे हैं। ईडी को इस मामले में बड़े लेन-देन की पुख्ता जानकारी मिली थी और उसके आधार पर आयकर विभाग को कार्रवाई करने के लिए कहा गया। 4 दिन की सर्वे कार्यवाही के दौरान बिश्नोई परिवार के प्रतिष्ठानों से रिकवरी के बारे में आयकर विभाग ने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है।

You cannot copy content of this page