गुरुग्राम : श्रावण मास के 10 वे दिन आज ‘जल जंगल बिरादरी’ के पर्यावरण प्रहरियों ने मिलकर वन महोत्सव और हरियाली अभियान में दर्जनों पौधे लगा कर रचनात्मक आहुति दी. इस अभियान के तहत दो त्रिवेणी के नीम ,पीपल और बरगद के पौधे शहर के सेक्टर 31 के साथ लगते हुए ग्रीन बैल्ट में लगाए गए ।
इस अवसर पर जल जंगल बिरादरी के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने बताया कि आने वाले मानसून में ग्यारह पंचवटी और ग्यारह त्रिवेणी की श्रृंखला में त्रिवेणी लगाई गई । संस्था ने साथ एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि सावन मास में शिवजी भगवान का रुदाभिषेक देववृक्ष लगाकर करना चाहिए। हमे जितना हो सके अपने देसी पेड़ जैसे पीपल, नीम, बरगद,पिलखन,आंवला, बेलपत्र, आदि ही लगाने चाहिए । इस अवसर पर सेक्टर 31 के प्रधान दमन दीवान, डागर , फौजदार , अजय ,विधु कालरा , जल जंगल बिरादरी के उपप्रधान रणबीर किलहोर, कोषाध्यक्ष प्रतीक गौतम ने भी पौधारोपण में सक्रिय भूमिका निभाई।