Font Size
महाराजा अग्रसेन विवाह समिति का सामाजिक प्रयास
दशहरा मैदान में 19 नवम्बर को होगा आयोजन
फरीदाबाद : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति की तरफ से एन.आई.टी. स्थिल होटल शहनाई में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि 19 नवम्बर 2016 शनिवार को 17वां सर्वजातीय 55 जोड़ों का सामूहिक विवाह बड़ी धूमधाम से किया जाएगा।
बारात अग्रसेन भवन सेक्टर-19 से 55 दूल्हे घोडिय़ों पर सवार होकर दोपहर 2 बजे चलकर बैण्ड बाजे, भगवानों की सुंदर झांकियों के साथ ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट से होती हुई दशहरा मैदान सेक्टर-16ए में पहुंचेगी और शाम 5 बजे दशहरा मैदान में 55 जोड़ों की सामूहिक जयमाला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. अलग-अलग पंडालों में सभी जोड़ों का हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया जाएगा। सभी कन्याओं को घर की जरूरत का सभी सामान कन्यादान के रूप में दिया जाएगा।