कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार फ्लोर टेस्ट में फेल हो गई

Font Size

नई दिल्ली : कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार फ्लोर टेस्ट में फेल हो गई है. कुमारस्वामी को अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ेगा क्योंकि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार गिर गई है.
पिछले 15 दिन से एचडी कुमारस्वामी सरकार पर बहुमत साबित करने को लेकर राजनीतिक रस्साकसी चल रही थी.

खबर है कि कर्नाटक विधानसभा में फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी पराजित हो गए हैं. कुमार स्वामी द्वारा प्रस्तुत विश्वास मत के पक्ष में मात्र 99 वोट पड़े हैं जबकि विरोध में 105 वोट मिले हैं.  कर्नाटक में अब भाजपा की सरकार बनने का रास्ता साफ़ हो गया लगता है. बीजेपी के विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए एक दूसरे को बधाईयां दी.

केवल 14 महीने में ही कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिर गई है. सदन में  विश्वास मत पर कई दिनों की लंबी बहस के बाद विधानसभा में वोटिंग हुई.

गौरतलब है कि कांग्रेस-जेडीएस के 16 विधायकों ने करीब 15 दिनों पहले इस्तीफा दे दिया था. मामला सुप्रीम कोर्ट में भी था जिसकी सुनवाई बुधवार को होने की संभावना है.

You cannot copy content of this page