गुरूग्राम, 13 जुलाई। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम में आधुनिक जिला पुस्तकालय तथा ई लक्ष्य वाहिनी का लोकार्पण किया। इन दोनो परियोजनाओं पर सीएसआर के तहत एक करोड़ रूप्ये से अधिक राशि खर्च की गई है। इन परियोजनाओं को पावर ग्रिड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पूरा करवाया गया है।
जिला पुस्तकालय पर सीएसआर के तहत 75 लाख रूप्ये की राशि खर्च की गई है जबकि ई लक्ष्य वाहिनी परियोजना पर 32 लाख रूप्ये की राशि खर्च की गई है। मुख्यमंत्री ने इन दोनो परियोजनाओं का लोकार्पण लोक निर्माण विश्राम गृह से किया। ई लक्ष्य वाहिनी के अंतर्गत जिला के 50 अटल सेवा केन्द्रों के संचालको को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे सरकार द्वारा सरल पोर्टल के माध्यम से लागू की जा रही योजनाओं व सेवाओ का लाभ लोगो को उनके घर द्वार पर दे सकें।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर, गुरूग्राम के विधायक उमेश अग्रवाल भी उपस्थित थे।
000