Font Size
विभागाध्यक्षों की बैठक आज
दरभंगा। संस्कृत विवि की कुलपति डा0 नीलिमा सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित व्यावसायिक शिक्षा परामर्शदातृ समिति की बैठक के दौरान सीसीए कोर्स में नामांकन के लिए अब 23 सितम्बर तक तिथि में विस्तार किया गया। विवि के पीआरओ सह व्यावसायिक शिक्षा निदेशक निशिकांत प्रसाद सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सीसीए के अलावा प्राच्य / परम्परागत विषयों में भी प्रमाण पत्र पाठ्यक्रमों को शुरू करने पर विचार किया गया। इसको लेकर कुलपति के सुझाव पर मंगलवार को स्नातकोत्तर विभाग के सभी अध्यक्षों की बैठक 12 बजे बुलायी गयी है। कुलपति कार्यालय में आहूत उक्त बैठक में नए पाठ्यक्रमों के विषय वस्तु पर चर्चा की जायेगी। वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि सीसीए में नामांकन तिथि में विस्तार सम्बंधित पत्र विवि के सभी सूचना पटों पर भी चिपकाया जाय। ताकि इच्छुक छात्रों को ससमय जानकारी मिल सके।