देशी विदेशी कलाकारों का होगा जमावड़ा
फरीदाबाद : फरीदाबाद सैक्टर 12 स्थिति कन्वेंशन हॉल मेंं आगामी 11, 12 और 13 नवंबर को होने वाली भारत की इंडिया इंटरनेशनल टैटू कंवेंशन के सन्दर्भ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर विदेशी टेटू आर्टिस्ट भी मोजूद थे। टैटू प्रदर्शनी के आयोजक भारत सुनेजा ने बताया कि तीन दिवसीय टैटू प्रदर्शनी में विभिन्न कलाओं का संगम देखने को मिलेगा, प्रदर्शनी में अपने देश से ही नहीं बल्कि विदेशों के बड़े – बड़े टैटू आर्टिस्ट भाग लेंगे, साथ ही पहली बार महिला कलाकार भी मौजूद रहेंगी। जो अपनी अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन करेंगे। इतना ही नहीं इस बार रंगोली से टैटू बनाने वाले रायपुर के कलाकार भी अपनी छाप छोडेंगे।
अदिमानवों से शुरू हुई टैटू की कला अब विदेशों में ही नहीं अपने भारत देश में भी तेजी से फैल रही है, युवाओं में टैटू छपवाने को लेकर भारी संख्यां में क्रेज देखा जाता है,, उन्हीं टैटू प्रेमी युवाओं के लिये एक और अच्छी खबर है अब अपने शहर फरीदाबाद में टैटू प्रदर्शनी का आयोजन होने जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार के टैटू कलाकारों की कला देखने को मिलेगी। फरीदाबाद के सैक्टर 12 स्थिति कन्वेंशन हॉल में 11, 12 और 13 नवंबर को चौथी चौथी इंडिया इंटरनेशनल टैटू कंवेंशन आयोजित की जायेगी जिसमें बडे बडे देश विदेश के कलाकार अपनी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इस बारे में टैटू प्रदर्शनी के आयोजक भारत सुनेजा ने बताया कि इस बार वो चौथी प्रदर्शनी शहर के बीचों बीच रख रहे हैं ताकि शहर के लोगों को दूर जाने में होने वाली परेशानी का सामना न करना पडे। वहीं तीन दिवसीय टैटू प्रदर्शनी में देश विदेश के पुरूष कलाकारों के साथ साथ महिला कलाकार भी देखने को मिलेगी, इतना ही नहीं सैंकडों विदेशी लोग भारत में आकर इस कला का आनंद उठायेंगे।
वहीं टैटू से हटकर अन्य कलाओं से भी लोगों को रूबरू करवाया जायेगा, जिसके लिये उन्होंने रायपुर के कलाकार को आंमंत्रित किया है जो कि रंगोली से अपनी काला का प्रदर्शन करते है। आयोजक ने टैटू प्रेमियों के लिये कहा है कि टैटू प्रेमी प्रदर्शनी में आये और टैटू से होने वाले शरीरिक नुक्सान के बारे में सम्पूर्ण और सही जानकारी लें।
इतना ही नहीं इस बार की प्रतियोगिता में तीनों दिनों तक कम्पटीशन रखा जायेगा जो भी कलाकार इस कम्पटीशन में बैस्ट आफ द डे होगा उसे विदेशी कंपनी द्वारा टैटू बनाने वाली मशीन फ्री में दी जायेगी। तीन दिवसीय कलाओं के खेल को देखने के लिये उन्होंने सभी को आमंत्रित किया और कहा है कि टैटू बनवायें या न बनवायें मगर देश व विदेश के लोगों की कलाओं को आकर जरूर देंखें।